BARC Recruitment 2022: BARC ने निकाली इन पदों पर बंपर वैकेंसी, 10वीं पास भी कर सकेंगे अप्लाई, होगी अच्छी सैलरी

img

क्या आप भी सरकारी नौकरी के अच्छे मौके की तलाश में है, अगर हाँ तो आपको बतादें की BARC Recruitment 2022 भाभा परमाणु अनुसंधान केंद्र (BARC), ने निकाली है। मुंबई में भारी तादात में नौकरी किए लिए आवेदन की प्रक्रिया शुरू कर दिया है आपको बतादें 10वीं पास तलाश कर रहें है तो 10 पास युवाओं के लिए गुड न्यूज है, BARC ने स्टेनोग्राफर, असिस्टेंट और ड्राइवर के पदों (BARC Recruitment 2022) के पदों को भरने के लिए आवेदन मांगे हैं।

इच्छुक एवं योग्य उम्मीदवार जो इस सुनहरे अवसर का लाभ उठाना चाहते हो तो उन्हें इन पदों (BARC Recruitment 2022) के लिए आवेदन करना ठीक होगा। वे BARC की आधिकारिक वेबसाइट barc.gov.in पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं। इन पदों (BARC Recruitment 2022) के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि 31 जुलाई है।

इसके अलावा उम्मीदवार सीधे इस लिंक barc.gov.in/careers/recruitment पर क्लिक करके भी इन पदों (BARC Recruitment 2022) के लिए आवेदन कर सकते हैं। साथ ही इस लिंक BARC Recruitment 2022 Notification PDF पर क्लिक करके आधिकारिक नोटिफिकेशन (BARC Recruitment 2022) देख सकते हैं। इस भर्ती (BARC Recruitment 2022) प्रक्रिया के तहत कुल 89 रिक्त पद भरे जाएंगे।

BARC Recruitment 2022 के लिए महत्वपूर्ण तिथियाँ

ऑनलाइन आवेदन करने की शुरुआत तिथि – 01 जुलाई 2022
ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि – 31 जुलाई 2022

BARC Recruitment 2022 के लिए रिक्ति विवरण

कुल – 89 पद

वर्क असिस्टेंट-ए – 72

  • यू.आर.-20
  • एससी-15
  • एसटी-12
  • ओबीसी-15
  • ईडब्ल्यूएस-3)
  • ड्राइवर – 11

 

  • यूआर-4
  • एससी-2,
  • एसटी-2
  • ओबीसी-2
  • ईडब्ल्यूएस-1
  • स्टेनोग्राफर ग्रेड- III – 6

 

  • यूआर-3
  • एससी-1
  • ओबीसी-1
  • सेंट-1

BARC Recruitment 2022 के लिए ये है योग्यता मानदंड

वर्क असिस्टेंट – किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से कक्षा 10वीं उत्तीर्ण होनी चाहिए.
स्टेनो – न्यूनतम 50% अंकों के साथ कक्षा 10वीं पास होना चाहिए और न्यूनतम 8 शब्द प्रति मिनट अंग्रेजी स्टेनोग्राफ में और टाइपिंग स्पीड 30 शब्द प्रति मिनट होना चाहिए.
ड्राइवर – 10वीं पास और वैध ड्राइविंग लाइसेंस होना चाहिए.

BARC Recruitment 2022 के लिए इतनी होनी चाहिए आयु सीमा

वर्क असिस्टेंट – 18 से 27 वर्ष
स्टेनो -18 से 27 वर्ष
ड्राइवर – 18 से 27 वर्ष

BARC Recruitment 2022 के लिए आवेदन शुल्क

उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क के तौर पर रु. 100/- रुपये का भुगतान करना होगा.

BARC Recruitment 2022 के लिए वेतन

स्टेनो – रु. 25,500/-
ड्राइवर – रु. 19,000/-
कार्य सहायक – रु. 18,000/-

Sawan Shanivaar 2022: सावन में अपनी मनोकामनाएं पूरी करने के लिए करे इन देवी-देवताओं की पूजा

Krishna Janmashtami 2022: जानिए जन्माष्टमी पर कब बन रहे शुभ संयोग, तिथि, शुभ मुहूर्त और पूजन विधि

zodiac sign dates : मन शांत रखें, धन में वृद्धि होगी, प्रेम संबंधों में आएगी कई बाधाएं

 

Related News