न्यूजीलैंड के इस गेंदबाज के आगे भारतीय टीम के बल्लेबाज टेकते हैं घुटने, आंकड़े देखकर आप भी यही कहेंगे

img

छह फुट सात इंच लंबे काइल जैमीसन टीम इंडिया के विरूद्ध गेंदबाजी करना पसंद करते हैं। इस पेसर ने पहले टेस्ट के तीसरे दिन शुभमन गिल के स्टंप्स को तोड़कर विकेटों का अपना पचासा पूरा किया था। अब उन्होंने इंडिया के विरूद्ध एक और रिकॉर्ड बनाया है।

New Zealand kyle jamieson

दरअसल, टफी ने इंडिया के विरूद्ध पहले चार टेस्ट में 21 विकेट लिए थे। मगर अब काइल जैमीसन ने उनसे आगे निकल गए हैं। कानपुर टेस्ट की दूसरी पारी में रविचंद्रन अश्विन के बोल्ड होते ही काइल ने 22 विकेट चटकाए। तीसरे नंबर पर रिचर्ड हेडली का नाम आता है। इस महान तेज गेंदबाज ने अपने पहले चार टेस्ट में 20 इंडियन बल्लेबाजों को अपना शिकार बनाया था।

इतना ही नहीं भविष्य में वह दुनिया के कई तेज गेंदबाजों को भी मात देंगे। स्टुअर्ट ब्रॉड ने अपने पूरे करियर में भारतीय सरजमीं पर आठ विकेट लिए हैं। साउथ अफ्रीका के कैगिसो रबाडा ने नौ, ऑस्ट्रेलिया के मिशेल स्टार्क ने सात, मगर जैमीसन ने अपने पहले मैच में आधा दर्जन विकेट लिए हैं।

जैमीसन को आगामी क्रिकेट सीरीज में वही टैलेंट दिखाना होगा जिसमें उन्होंने अभी इंडिया के विरूद्ध टेस्ट सीरीज में अपना प्रदर्शन दिखाया है। इंडिया vs न्यूजीलैंड के पहले टेस्ट में कमेंट्री कर रहे पूर्व तेज गेंदबाज साइमन डोले को लगता है कि काइल अपनी रफ्तार और उछाल से न्यूजीलैंड की टीम में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं।

Related News