BCCI कर रही नाइंसाफी- IPL में कहर ढा रहा ये बल्लेबाज, फिर भी भारतीय टीम में नहीं मिल रही एंट्री

img

BCCI के पूर्व मुख्य चयनकर्ता MSK प्रसाद का मानना है कि होनहार बैट्समैन देवदत्त पडीक्कल को टेस्ट डेब्यू के लिए अभी और ज्यादा प्रतीक्षा करनी पड़ सकती है। देवदत्त ने RCB के लिए आईपीएल में शानदार प्रदर्शन किया है और उन्होंने इस सीजन में राजस्थान रॉयल्स के विरूद्ध शतक भी जड़ा था।

Devdutt Paddikal RCB

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक MSK प्रसाद ने कहा कि देवदत्त को भारतीय टेस्ट टीम का हिस्सा बनने के लिए घरेलू सत्र में एक और अच्छा साल बिताने की जरूरत है। वो भविष्य के खिलाड़ी हैं इसमें कोई शक नहीं है, किंतु अगर आप टेस्ट क्रिकेट को देखें तो पडिक्कल को घरेलू क्रिकेट में एक और साल अच्छा प्रदर्शन करना होगा।

देवदत्त घरेलू टूर्नामेंटों में कर्नाटक के लिए खेलते हैं। वह विजय हजारे ट्रॉफी में दूसरे ऐसे बैट्समैन थे, जिन्होंने सबसे ज्यादा रन बनाए थे, उन्होंने विजय हजारे ट्रॉफी के 2020-21 के सीजन में सात पारियों में 737 रन बनाए थे। देवदत्त ने इस दौरान चार शतक और तीन अर्धशतक जड़े थे। विजय हजारे ट्रॉफी में देवदत्त से आगे मुंबई के पृथ्वी साव थे, जिन्होंने आठ पारियों में 827 रन बनाए थे।

Related News