BCCI ने बनाया प्लान B, टीम इंडिया के खिलाफ वेस्टइंडीज की हार तय!

img

राज्य तमिलनाडु के उभरते हुए युवा क्रिकेटर शाहरुख खान और उनके राज्य टीम के साथी रवि श्रीनिवास साई किशोर वेस्टइंडीज के विरूद्ध होने वाली छह मैचों की सीरीज के लिए रिजर्व खिलाड़ी के रूप में टीम इंडिया में शामिल होंगे। BCCI का ये फैसला प्लान B बताया जा रहा है। वनडे के नेशनल टूर्नामेंट में तमिलनाडु की सफलता में शाहरुख व साई किशोर ने अहम भूमिका निभाई।

BCCI

कोरोना के खतरे को देखते हुए दोनों को एहतियात के तौर पर टीम से जोड़ा गया है। मेन टीम का कोई क्रिकेटर टूर्नामेंट के दौरान यदि टेस्ट में पॉजिटिव आता है तो ये उनका ऑप्शन होंगे। BCCI के एक सीनियर अफसर ने इसकी पुष्टि करते हुए समाचार एजेंसी से कहा कि हां, वेस्टइंडीज सीरीज के लिए शाहरुख व साई किशोर को ‘स्टैंड बाई’ के तौर पर बुलाया गया है। वे मेन टीम के क्रिकेटरों के साथ बायो-बबल में भी प्रवेश करेंगे।

सीरीज का पहला मैच छह फरवरी से अहमदाबाद में खेला जायेगा। इसके बाद इतने ही मुकाबलों की टी20 इंटरनेशनल सीरीज कोलकाता में खेली जाएगी। साई किशोर बीते वर्ष कोच राहुल द्रविड़ की देखरेख में श्रीलंका के टूर पर गई टीम इंडिया में नेट गेंदबाजों के दल का हिस्सा थे। वह दूसरी बार नेशनल टीम का हिस्सा बन रहे हैं।

 

Related News