धोनी की वापसी को लेकर BCCI ने किया ये बड़ा ऐलान, जानकर झूम उठे माही के फैन्स!

img

नई दिल्ली॥ BCCI ने कहा है कि पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी को केन्द्रीय अनुबंध में जगह नहीं मिलने का मतलब यह नहीं है कि वह वापसी नहीं कर सकते। BCCI के अफसर के मुताबिक, इसका मतलब यह नहीं है कि धोनी के लिए टीम के दरवाजे बंद हो गये हैं। इस अफसर ने कहा कि अनुबंध लिस्ट का देश के लिए खेलने से कोई कोई लेना-देना नहीं है।

इस अफसर ने साफ कहा कि धोनी अच्छा प्रदर्शन कर टीम इंडिया में जगह बनाने का दावा पेश कर सकते हैं। अनुबंध मिलना इस बात की गांरटी नहीं देता है कि आप देश के लिए खेल सकते हैं या नहीं। आमतौर पर नियमित खिलाड़ियों को ही अनुबंध दिए जाते हैं धोनी ने विश्व कप-2019 के बाद से ही नहीं खेला है इसलिए उनका नाम अनुबंध में नहीं है।

वहीं यदि कोई इसे रास्ते बंद होने और चयनकर्ताओं से संकेत मिलने की तरह देखता है तो ऐसा नहीं है। अफसर ने कहा कि यदि वह (धोनी) चाहें तो अभी भी अच्छा प्रदर्शन कर राष्ट्रीय टीम में वापस आ सकते हैं और इसमें टी-20 विश्व कप भी शामिल है। पहले भी ऐसे खिलाड़ी रहे हैं जो बिना अनुबंध के खेले हैं और आप भविष्य में भी ऐसा देखेंगे। बहरहाल BCCI अपसर के इस बयान से धोनी के प्रशंसकों को जरुर राहत मिलेगी।

पढ़िए-ऑस्ट्रेलिया के स्टीव स्मिथ बोले- टीम इंडिया में अगर ये खिलाड़ी होता तो जरूर टीम को जीत की राह पर ले जाता!

Related News