हर फॉर्मेट में अलग-अलग कप्तान को लेकर BCCI अध्यक्ष गांगुली ने लिया चौंकाने वाला फैसला!

img

नई दिल्ली॥ सटीक और दमदार फैसले लेने के लिए जाने जाने वाले पूर्व भारतीय कप्तान और BCCI अध्यक्ष सौरभ गांगुली ने अलग-अलग फॉर्मेट में अलग कप्तान को लेकर बहुत बड़ा बयान दिया है। भारतीय फैंस वक्त वक्त पर यह मांग करते रहे हैं कि टी-20, एकदिवसीय और टेस्ट में सभी के लिए अलग से एक स्पेशल कप्तान होना चाहिए।

BCCI अध्यक्ष सौरभ गांगुली ने स्पष्ट करते हुए बताया है कि भारतीय टीम को वर्तमान में अलग अलग फॉर्मेट में अलग कप्तान की जरूरत नहीं है। विराट कोहली अच्छी कप्तानी कर रहे हैं और वहीं सभी फॉर्मेट में भारतीय टीम के कप्तान रहेंगे। अलग-अलग कप्तानों के बारे में सोचने की जरूरत भी नहीं है।

पढ़िए-एक वनडे में दौड़कर 100 रन बनाने वाला एकमात्र भारतीय बल्लेबाज, नाम जानकर हो जाएंगे खुश

यदि हर फॉर्मेट में अलग कप्तान होगा तो उससे सिर्फ स्पेशल उसी फॉर्मेट पर फोकस करने की जरूरत होगी और वह अपने अनुसार टीम का चयन और रणनीति बना सकेगा और भारतीय टीम का जीत प्रतिशत बढ़ सकता है। लेकिन 10 महीने के लिए BCCI के अध्यक्ष बने गांगुली ने इसके लिए साफ मना कर दिया है।

Related News