इस वजह से विरोध का सामना करना पड़ रहा है अक्षय की फिल्म अतरंगी रे’ को, जानें पूरा मा

img

बीते 24 दिसंबर को डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर रिलीज हुई अक्षय कुमार, सारा अली खान और धनुष की फिल्म ‘अतरंगी रे’ को वैसे तो दर्शकों का भरपूर प्यार मिल रहा है लेकिन इसके साथ ही इसे विरोध का सामना भी करना पड़ रहा है। रिलीज होने के बाद से इस फिल्म को लेकर ट्विटर पर #Boycott_Atrangi_Re ट्रेंड हो रहा है।

atrngi re

आनंद एल राय निर्देशित फिल्म ‘अतरंगी रे’ को क्रिटिक्स से बढ़िया रिव्यू मिले हैं और दर्शकों को भी ये फिल्म बेहद पसंद आ रहा है। हालांकि एक वजह से फिल्म का विरोध किया जा रहा है और इसका बायकॉट किया जा रहा है। आइये जानते हैं इस विरोध की वजह…

फिल्म की कहानी का हो रहा विरोध

दरअसल, फिल्म ‘अतरंगी रे’ की पूरी स्टोरी बिहार की रहने वाली रिंकू सूर्यवंशी (सारा अली खान) के इर्द गिर्द ही घूमती रहती है। फिल्म में रिंकू (सारा अली खान) की शादी बिना उसकी मर्जी के एक तमिल ब्राह्मत्र लड़के विशू (धनुष) से करवा दी जाती है। जबकि ये शादी न तो धनुष करना चाहता है और न ही। ये शादी यहां के ‘पकड़वा/पकड़ौआ’ विवाह की परंपरा के तहत की जाती है। वहीं रिंकू जादूगर सज्जाद अली (अक्षय कुमार) से प्यार करती है और उसके साथ कई बार घर से भाग चुकी है।

इस वजह से हो रहा है विरोध

आज कल सोशल मीडिया पर #Boycott_Atrangi_Re ट्रेंड हो रहा है। सोशल मीडिया पोस्ट्स के पर गौर करें तो कुछ लोगों को आपत्ति है कि इस फिल्म में न सिर्फ लव जेहाद दिखाया गया है बल्कि हिंदुओं को भी बुरा दिखाया गया है जो जबरदस्ती अपनी लड़की की शादी करा रहे हैं।

इसके साथ ही कुछ सोशल मीडिया यूजर्स का कहना है कि एक हिंदू लड़की को एक मुस्लिम के प्यार करते हुए दिखाया गया है। ऐसी फिल्मों से समाज में भी यही संदेश जाएगा।

Related News