पार्टनर से रिश्ता खत्म करने से पहले, दूर कर ले ये 3 गलतफैमियां !

img

डेस्क. किसी रिश्ते में प्यार और विश्वास बनाने में सालों लग जाते है लेकिन तोड़ते हुए एक पल का भी समय नहीं लगता। जब शादीशुदा रिश्ता बोझ लगने लगता है या उसमें कई दिक्कते आने लगती है तो कपल अपनी इन गलतफ़हमियों में सुधार लाने के बजाए एक-दूसरे से तलाक लेना ही बेहतर समझते है।

पार्टनर

शायद यहीं वजह हैकी मॉडर्न समय में तलाक काफी आम हो चुका है। अगर आप भी अपने पार्टनर से तलाक लेने का सोच रहे है तो पहले पार्टनर के साथ कुछ बातों को लेकर खुलकर बात करें, ताकि बाद में पछताना न पड़ें। आज हम आपको ऐसी ही 3 बातें बताएंगे, जिनके बारे में तलाक लेने से पहले ही खुलकर विचार कर लेना चाहिए।

गलतफहमी का सिलसिला निपटाएं

तलाक लेने से पहले एक बार पार्टनर के साथ बैठकर बात कर लेनी चाहिए, ताकि दोनों के बीच किसी तरह की कोई गलतफहमी न रहें। भले ही पति-पत्नि के बीच बात-चीत का सिलासिला कम हो चुका हो लेकिन ऐसे मौके पर कुछ जरूरी मसलों में चर्चा करना भी जरूरी है, ताकि आपका तलाक लेने का निर्णय कहीं गलत न हो जाए।

सामने वाले को ही दोषी न समझें

अपने टूट रहे रिश्ते की वजह सामने वाले पर ही न थोपें। भले ही आपको लगता हो कि पार्टनर की गलतियों से रिश्ता में दरार आई है लेकिन इसका जिक्र उसके सामने न करें बल्कि शांत होकर अपनी इस आंशका को पार्टनर से जरूर जाहिर करें।

अपनी कंफ्यूजन खत्म करें

अगर आप तलाक लेना चाहे है तो कभी दो मन न बनाए क्योंकि कंफ्यूजन में रहकर रिश्ते को बरकरार रखने की उम्मीद आपकी नासमझी भी हो सकती है। ऐसे में खुद को मानसिक रुप से मजबूत बना ले, ताकि किसी बात को लेकर कोई कंफ्यूजन ही न हो।

Related News