शुरू होने से पहले ही कप्तान कोहली ने दिखा दिए ओने तेवर, टीम के प्लेयर्स को दे दी ये बड़ी चेतावनी

img

नई दिल्ली॥ टीम इंडिया एवं आरसीबी के कप्तान विराट कोहली ने इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के लिए टीम की पहली वर्चुअल मीटिंग में खिलाड़ियों को जैविक रूप से सुरक्षित माहौल (बायो बबल) को बनाए रखने की अपील करते हुए चेतावनी दी कि एक भूल से पूरा टूर्नामेंट ‘खराब’ हो सकता है।

ये अलग तरह की टीम बैठक थी, मगर विराट कोहली ने शुरुआत में भी साथी खिलाड़ियों से आग्रह किया कि वे संयुक्त अरब अमीरात (UAE) में अफसरों द्वारा लागू किए गए नियमों का पालन करें। कोरोना संकट के कारण आईपीएल के आगामी सत्र को यूएई में 19 सितंबर से 10 नवंबर तक खेला जाएगा।

विराट कोहली ने फ्रेंचाइजी द्वारा सोशल मीडिया पर जारी इस मीटिंग के वीडियो में कहा कि हमें जो भी बताया गया कि हम उसका पालन कर रहे हैं। मैं चाहूंगा कि हर कोई ‘बायो बबल’ को सुनिश्चित करने में कोई समझौता न करे। उन्होंने कहा कि मुझे लगता है कि हम में से किसी एक की गलती से पूरा टूर्नामेंट खराब हो सकता है। और हम में से कोई ऐसा नहीं चाहेगा।

Related News