न्यूजीलैंड दौरे से पहले विराट कोहली ने बनाया प्लान, ऑस्ट्रेलिया की तरह न्यूजीलैंड टीम को मिलेगी करारी हार

img

नई दिल्ली॥ भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली ने कहा है कि उनकी टीम 24 जनवरी से शुरु हो रहे न्यूजीलैंड दौरे में शुरुआत से ही बेहतर प्रदर्शन के इरादे से उतरेगी। ऑस्ट्रेलिया पर मिली शानदार जीत से उत्साहित कोहली ने कहा कि उनकी टीम इस दौरे को लेकर आत्मविश्वास से भरी है और उनका लक्ष्य मेजबान कीवी टीम पर पहली गेंद से ही दबाव बनाना रहेगा।

इंडियन क्रिकेट टीम न्यूजीलैंड दौरे में पांच टी20 अंतरराष्ट्रीय, तीन एकदिवसीय और दो टेस्ट मैच खेलेगी। पिछले साल भारत ने न्यूजीलैंड को एकदिवसीय में 4-1 से हराया था पर टी20 श्रृंखला में वह 1-2 से हार गयी थी।

विराट ने बताया कि न्यूजीलैंड में बीते वर्ष के प्रदर्शन से हमारा काफी मनोबल बढ़ा है। हमें कैसे खेलना है, इसको लेकर बेहद सकारात्मक थे, हम क्या करना चाहते हैं इसको लेकिर बहुत सकारात्मक थे। विदेशों में खेलने पर यदि आप घरेलू टीम को दबाव में रखने में सफल रहते हो तो फिर आप अपनी क्रिकेट का आनंद ले सकते हो।

पढ़िए-Steve Smith का बड़ा बयान, इंग्लैंड नहीं इस देश के खिलाफ वनडे मैच जीतना सबसे मुश्किल!

उन्होंने बताया कि घरेलू टीम के दिमाग में रहता है कि उसे स्वदेश में तो जीतना ही होगा। इसलिए यदि आप अपना BEST प्रदर्शन करते हो तो आप वास्तव में उन्हें दबाव में ला सकते हो। बीते वर्ष हमने यही किया। हमने बीच के ओवरों में उन पर दबाव बनाया, विकेट लिए और स्पिनरों ने BEST प्रदर्शन किया। हम इसी जज्बे के साथ इस श्रृंखला में उतरेंगे। विराट ने कहा कि लेकिन जब आप जीत दर्ज करते हैं और दबाव में जीतते हैं तो इससे आपका मनोबल बढ़ता है, इसे अब हम अपने साथ ले जा रहे हैं।

Related News