बेलगाम कोरोना: राहुल गांधी ने मोदी सरकार पर बोला हमला, कहा कुप्रबंधन के कारण बिगड़ रहे हालात

img

नई दिल्ली: देश में कोरोना का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है। संक्रमित मामलों में दिन प्रतिदिन इजाफा हो रहा हैं। बता दे इस वायरस से अब तक 42 लाख से ज्यादा लोग संक्रमित हो चुके हैं। वहीं कोरोना के तेजी से बढ़ते संक्रमण को लेकर कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने मोदी सरकार पर तंज कसा है।

उहोंने ने ट्वीट किया और कहा कि मोदी सरकार के कुप्रबंधन के कारण हालात बिगड़े हैं। भारत में कोरोना के कुल केस दुनिया में दूसरे नंबर पर हैं। वीकेंड टैली में भारत में अमेरिका और ब्राजील की तुलना में अधिक मामले हैं। दुनिया में कोरोना के कुल मामलों में रविवार को भारत की हिस्‍सेदारी 40 फीसदी थी। और कोरोना के केसों में कोई कमी नही आ रही है। वहीं राहुल गांधी ने अपने ट्वीट में सबसे सुरक्षित रहने की अपील भी की है।

 

Related News