benefits of alum : फिटकरी के बेमिसाल फायदे, जो करेंगें जो करेंगे दाग-धब्बों और झुर्रियों को दूर

img

आमतौर पर घरों में लोग फिटकरी (benefits of alum) का उपयोग पानी को साफ करने के लिए करते हैं या फिर चोट लगने पर भी लोग दूध के साथ फिटकरी पिटे है ताकि दर्द तथा घाव में आराम मिल सकें आपको बता दें कि फिटकरी को एक एंटीबैक्टीरियल antibacterial के रूप में भी जाना जाता हैं। जिससे कई तरह की बैक्टीरियल समस्याओं को दूर किया जा सकता हैं। फिटकरी में कई ऐसे गुण होते हैं, जो हमारे लिए काफी फायदेमंद साबित हो सकते हैं।

फिटकरी का इस्तेमाल सेहत, खूबसूरती से लेकर स्किन और बालों के लिए तक किया जाता है। फिटकरी में अस्ट्रिन्जन्ट और हेमोस्टेटिक (Astringent and hemostatic) गुण पाए जाते हैं, जो घाव को भरने में मदद कर सकते हैं। तो आज हम आपको फिटकरी के कुछ ऐसे ही असरदार उपाय बताएंगें जिन्हे जानकर आपको समस्याओं से राहत मिलेगी (benefits of alum)

फिटकरी के अचूक फायदे (benefits of alum)

अगर आप दांतों की समस्याओं से परेशान है तो दांत के दर्द वाले स्थान पर फिटकरी का पाउडर लगाने से आपको राहत मिलेगी। आप अगर चेहरे पर झुर्रियों से परेशान हैं तो फिटकरी के एक टुकड़े को गीला कर चेहरे पर आहिस्ता-आहिस्ता रगड़े इसके बाद चेहरे को गुलाब जल से धो लें और चेहरे पैर मॉइश्चराइजरल (Moisturizer) लगा लें ऐसा लगातार करने से कुछ ही दिनों में आपके चेहरे से झुर्रियां गायब हो जाएंगी।फिटकरी फटी एड़ियों में भी आराम देती है इसके लिएफिटकरी को खाली प्याली में इतना गर्म करे पिघलकर फोम की शक्ल में आ जाए। फिटकरी का फोम ठंडा हो जाए तो उसमें नारियल का तेल मिलाएं और फटी एड़ियों पर लगाएं। इससे फटी एड़ियों में तुरंत आराम मिलेगा। (benefits of alum)

घाव और चोट में मिलेगी राहत

गर्मियों में अक्सर लोगों के पसीने से बहुत बदबू आती है तो आपको नहाने के पानी में फिटकरी डालकर नहाने से शरीर पर जमी गंदगी और पसीने की बदबू (sweat odor) से रहत मिलती हैं तथा जिन लोगों को अधिक पसीना आता हैं। उन लोगों के लिए भी फिटकरी के पानी से नहाना बहुत फायदेमंद होता हैं। फिटकरी से हल्के बुखार का उपचार भी संभव है। (benefits of alum)

अगर आपको बार बार खांसी की समस्या रहती हैं, तो इसके इस्तेमाल से आपको खांसी के साथ साथ सांस लेने की तकलीफ में राहत मिल सकती है। अगर आपको चोट लग गयी हैं तो फिटकरी के टुकड़े को गर्म पानी में घोलकर दिन में दो बार जख्मों को धोने से घाव जल्दी ठीक होता हैं। दूध के साथ फिटकरी को खाने से दर्द में आराम मिलता है। (benefits of alum)

Shaniwar Bajrangbali Mantra: आज शनिवार के दिन जरूर करें हनुमान जी के इन चमत्कारी मंत्रों का जाप, शनि व कष्टों से होगा निवारण

brightcom share price : 33 रुपये से बढ़कर ₹3107 का हुआ इस शेयर ने निवेशकों को बना दिया 94 लाख रुपये का मालिक

skin care : चेहरे पर दूध सा निखार लाने के लिए महंगा फेस वॉश नहीं आजमाएं बेसन का ये देसी नुस्खा

 

Related News