Bhadohi Fire: दुर्गा पूजा पंडाल में लगी भीषण आग में 64 लोग झुलसे, पांच की मौत

img

भदोही। उत्तर प्रदेश के भदोही जिले में नवरात्र (Navratra) के अवसर पर रविवार रात करीब आठ बजे एक दुर्गा पूजा पंडाल में भीषण आग (Bhadohi Fire) लग गई है। इस घटना में 64 से अधिक लोग झुलस गए जबकि पांच लोगों की मौत हो गई। वहीं घायलों को उपचार के लिए वाराणसी और प्रयागराज शिफ्ट किया गया है।भदोही के पूजा पंडाल में आग लगनी की वजह शॉर्ट सर्किट बताई जा रही है। बताया जा रहा है कि जिस वक्त पंडाल में आग लगी, वहां करीब 150 मौजूद थे।

आग (Bhadohi Fire) इतनी भीषण थी कि उसमें 64 लोग झुलस गए हैं और तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। आग की चपेट में अधिकतर लोग 30 से 40 फीसदी तक झुलसे हुए है। वहीं कुछ लोगों की हालत गंभीर बताई जा रही है।जिलाधिकारी गौरांग राठी ने बताया कि भदोही में दुर्गा पूजा पंडाल में आग लगने के मामले में मरने वालों की संख्या तीन हो गई है। इमरने वालों में 12 साल का एक लड़के, 10 साल का एक लड़का और एक 45 साल की महिला है।

सीएम योगी ने जताया दुख

इस अग्निकांड पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी दुख जताया है। सीएम ने घायलों के बेहतर उपचार के लिए अधिकारियों को निर्देशित भी किया है। इसकी जानकारी सीएमओ ने ट्वीट कर दी। सीएमओ ने अपने ट्वीट में लिखा, “मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भदोही के औराई में दुर्गा पंडाल में आग लगने की घटना का संज्ञान लिया है और घायलों को तत्काल अस्पताल पहुंचाकरउनके समुचित उपचार के लिए अफसरों को निर्देश भी दिए हैं।(Bhadohi Fire)

“अगले ट्वीट में सीएमओ ने लिखा, “मुख्यमंत्री योगी ने घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की भी कामना की है और जिलाधिकारी व पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों को मौके पर जाकर राहत कार्य को युद्धस्तर पर कराने के निर्देश दिए हैं।’ (Bhadohi Fire)

Greater Noida Police ने पेश की अनूठी मिशाल, अपहरण के 10 घंटे के अंदर बच्चे को सकुशल परिजनों तक पहुँचाया, 50 हजार रूपये के पुरस्कार की घोषणा

PM Modi ने स्वतंत्र भारत में पहली बार स्वच्छता महाभियान चलाया : स्वाती सिंह

Related News