Bharat Bandh: दिल्ली की सीमाओं पर भीषण जाम, ट्रेनें भी थमी, जानें किन रूटों से निकलना बेहतर

img

नई दिल्ली। केंद्र सरकार द्वारा लागू किए गए कृषि कानूनों के खिलाफ किसान संगठनों ने आज भारत बंद आह्वान किया। किसान संगठनों का ये भारत बंद सुबह 6 बजे से शाम 4 बजे तक चलेगा। दिल्ली बॉर्डर पर पहले से ही हज़ारों किसान डटे हुए हैं। ऐसे में अब भारत बंद की वजह से दिल्ली, उत्तर प्रदेश और आसपास के क्षेत्र में जाम के हालात बन गए हैं।

bharat bndh

दिल्ली-गुरुग्राम बॉर्डर पर आज का नजारा कर देने वाला था। यहां बॉर्डर पर गाड़ियों की लंबी लगी है। प्रदर्शन के कारण कई जगह सड़कें बंद हैं। गुरुग्राम बॉर्डर पर भयावह जाम लगा है। किसानों के प्रदर्शन का असर कई जगह पर देखने को मिल रहा है। दिल्ली-अमृतसर हाइवे, दिल्ली-अंबाला, दिल्ली-चंडीगढ़ के रास्तों पर भी किसानों का दिखा। दिल्ली के गाजीपुर बॉर्डर, सिंघु बॉर्डर, एन-एच 9, एन-एच 24 पर भी किसानों के प्रदर्शन के कारण जाम लगा है। किसान संगठनों ने हरियाणा के बहादुरगढ़ में रेलवे ट्रैक पर प्रदर्शन किया। बिहार के पटना में भी किसानों के समर्थन में राजद के कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन किया।

bharat bndh

गौरतलब है कि किसान नेता राकेश टिकैत ने आम जनता से अपील की है कि वह शाम 4 बजे तक घर से बाहर ना निकलें, वरना जाम में फंस सकते हैं। हालांकि उन्होंने कहा है कि किसी भी एम्बुलेंस या अन्य जरूरी वाहन को निकलने के लिए रास्ता दिया जाएगा।

इन रूट से न निकलेंअगर आप दिल्ली, गाजियाबाद, गुरुग्राम, नोएडा या आसपास के इलाके में सफर करने की सोच रहे हैं, तो ऐसा करने से बच सकते हैं क्योंकि कई जगह रूट को डायवर्ट किया गया है या फिर रास्ता ही बंद है।

• यूपी-गाजीपुर बॉर्डर पर पूरी तरह से ट्रैफिक बंद
• लालकिले के आसपास रास्ता बंद, छत्ता रेल-सुभाष मार्ग भी बंद
• दिल्ली-नोएडा के लिए डीएनडी का इस्तेमाल, गाजियाबाद के लिए विकास मार्ग (डायवर्जन)
• पंडित श्री राम शर्मा मेट्रो स्टेशन की एंट्री-एग्जिट बंद

इधर से निकलें

इधर दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने सलाह दी है कि यूपी से आने और जाने वाले लोगों को डीएनडी, विकास मार्ग, सिग्नेचर ब्रिज, वजीराबाद रोड आदि रास्तों से गुजरना चाहिए। यूपी से गाजीपुर बॉर्डर आ रहे वाहनों को फिलहाल दिल्ली ट्रैफिक पुलिस की ओर से महाराजपुर बॉर्डर, अप्सरा बॉर्डर और भोपुरा बॉर्डर से गुजरने की सलाह दी गई है।

bharat bndh

ट्रेनें रोकी

वहीं किसानों ने सहारनपुर में लखनऊ-चंडीगढ़ एक्सप्रेस को रोक लिया है। इसके अतिरिक्त अम्बाला की तरफ से आने वाली सभी ट्रेनें रोकी गयी है। अम्बाला से आगे रोपड में रेलवे ट्रैक पर बैठकर किसान प्रदर्शन कर रहे हैं । इसके साथ ही मुजफ्फरनगर में छपार और रोहाना टोल पर भी किसानों ने जाम लगाया है। स्टेट हाईवे और नेशनल हाईवे पर यातायात बंद हुआ। गंग नहर की पटरी से नेशनल हाईवे दिल्ली देहरादून का ट्रैफिक निकाला जा रहा है।

Related News