BHU: फ़िरोज़ खान मामले में लिया गया अब ये फैसला, VC से मिले छात्र

img

वाराणसी। बनारस हिन्दू यूनिवर्सिटी में एक मुस्लिम संस्कृत प्रोफेसर फिरोज खान की नियुक्ति पर घमासान मचा हुआ है. वहीं छात्रों ने अब हड़ताल वापस लेने का फैसला लिया है. विश्वविद्यालय के वाइस चांसलर (वीसी) राकेश भटनागर से मुलाकात के बाद छात्रों ने ये फैसला लिया. छात्रों के अनुसार, वीसी ने उन्हें दस दिन में कुछ सुधारात्मक उपाय करने का आश्वासन दिया है.

वहीं वाईस चांसलर से मिलने के बाद अब छात्रों का कहना है कि आज यानी शुक्रवार से शुरू हो रही परीक्षा में हिस्सा लेंगे। इसके साथ ही बीएचयू में मुस्लिम प्रोफेसर से संस्कृत नहीं पढ़ने पर अड़े छात्रों ने अपना आंदोलन खत्म कर दिया है. बता दें कि बीएचयू के छात्र संस्कृत विभाग में असिस्टेंट प्रोफेसर फिरोज खान की नियुक्ति को लेकर बीते कई दिनों से हड़ताल पर थे.

BHU: संस्कृत टीचर को लेकर कॉलेज प्रशासन ने कही ये बात, छात्रों का विरोध जारी

दरअसल, छात्र फिरोज खान का इसलिए विरोध कर रहे थे कि कोई मुस्लिम व्यक्ति कैसे हिंदू धर्म के पूजा पाठ के बारे में बता सकता है. उनका कहना है कि संस्कृत को भाषा के तौर पर किसी भी जाति-धर्म के टीचर द्वारा पढ़ाए जाने पर उन्हें कोई ऐतराज नहीं है.

वहीं इससे पहले कॉलेज प्रशासन ने कहा था कि कोई शक नहीं है कि फिरोज खान की नियुक्ति साफ ढंग से की गई. फिरोज खान की नियुक्ति पर अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी (AMU) के संस्कृत विभाग के चेयरमैन ने कहा कहीं न कहीं नियुक्ति के समय बीएचयू चयन समिति से एक चूक हुई है. उन्होंने कहा कि हिंदू धर्म के शिक्षक को ही धर्मकांड पढ़ाना चाहिए.

Related News