भारत-पाकिस्तान युद्ध को लेकर बोली एक्ट्रेस रवीना टंडन, कहा- आतंकवाद और जंग…

img

नई दिल्ली ।। पुलवामा अटैक के बाद हिंदुस्तान द्वारा पाकिस्तान पर सर्जिकल स्ट्राइक 2 को अंजाम दिया गया और कई आतंकवादियों को मार गिराया। इसमें भारतीय वायुसेना के वीरों ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। ऐसे में अपने वीर जवानों के साहस को पूरे देश ने सेल्यूट किया। इसमें बॉलीवुड कलाकार भी शामिल हैं।

हाल ही में रवीना टंडन ने भी इस पूरे मुद्दे को लेकर अपनी बात रखी और पाकिस्तान का बिना नाम लिए खूब बरसी हैं। दोनों देशों के बीच बिगड़े हालातों को देखते हुए एक्ट्रेस रवीना टंडन ने ट्विट किया और दोनों देशों से एक साथ आकर आतंकवाद के खिलाफ लड़ने की बात कही है।

पढ़िए- फिल्म Student Of the Year-2 ने नज़र आएंगी आलिया भट्ट, निभाएंगी ये रोल

रवीना ने ट्विट में लिखा, ”आतंकवाद और जंग के बीच में फर्क होता है। यह युद्ध आतंकवाद के खिलाफ है, किसी देश के नहीं। क्यों देश एकता दिखाते हुए आतंकवाद के खिलाफ नहीं लड़ते बजाय इसके कि उन्हें पनाह देते हैं? जब भी कोई निर्दोष मारा जाता है तो आतंकवादी अपने मनसूबों में कामयाब हो जाते हैं।”

रवीना ने ट्वीट में लिखा है कि पाकिस्तान को अब आतंकवाद को पनाह देना बंद कर देना चाहिए। ”आज , कल और हमेशा कभी अगर आतंकवादी को मारा जाता है फिर चाहे सीमा के इस पार हो या उस पार, हिंदुस्तान हमेशा इसका स्वागत करेगा। जब कभी भी कोई निर्दोष मारा जाएगा इस पार या उस पार, हिंदुस्तान हमेशा दुखी होगा। लेकिन ये देखकर दुख होता है कि जो आतंकवाद को संरक्षण देते हैं उनके साथ ऐसा नहीं है।”

फोटो- फाइल

Related News