इधर बाइडेन ने शपथ ली, उधर ट्रंप की टीम को चीन ने दिया झटका, जानें ड्रैगन की नई हरकत

img

नयी दिल्ली। जो बाइडेन शपथ ग्रहण करने के साथ अमेरिका के 46वें राष्ट्रपति बन गए. बाइडेन के शपथ लेने के तुरंत बाद ही चीन ने ट्रंप की टीम को बड़ा झटका दिया है. चीन ने डोनाल्ड ट्रंप के राष्ट्रपति काल में अहम पदों पर रहे 28 अधिकारियों पर प्रतिबंध लगा दिया है.जिसमें अहम नाम ट्रंप कार्यकाल के दौरान विदेश मंत्री माइक पेाम्पियो का है.  इसके अलावा डोनाल्ड ट्रंप के राष्ट्रपति कार्यकाल में अमेरिका के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार रहे रॉबर्ट सी. ओ ब्रायन पर भी प्रतिबंध लगा दिया.

Trump and Jinping

चीन के विदेश मंत्रालय ने की घोषणा

चीन ने चीन-अमेरिका संबंधों को खराब करने और चीन के अंदरुनी मामलों में दखल देने का आरोप लगाते हुए इनपर प्रतिबंधों की घोषणा की है.जिसके बाद ये सभी 28 लोग अब चीन की सीमा में किसी भी तरह की यात्रा नहीं कर सकेंगे. चीन ने जो बाइडेन के शपथ ग्रहण समारोह के समय ही इसकी घोषणा की. चीन ने कहा कि ये सभी लोग चीन-अमेरिका के रिश्तों को खराब करने के जिम्मेदार थे.

इस घोषणा के तुरंत बाद से ही इन सभी लोगों के साथ ही इनके परिवार के सदस्य भी चीन की मुख्य भूमि के अलावा हांगकांग, मकाऊ में भी प्रतिबंधित कर दिए गए. यही नहीं, लिस्ट में शामिल लोग चीन या चीन की किसी भी कंपनी के साथ व्यापार भी नहीं कर पाएंगे

जिन पर चीन ने प्रतिबंध लगाए हैं उनमें माइक पोम्पियो, रॉबर्ट सी. ओब्रायन, पीटर नेवारो, डेविड स्टिलवेल, मैथ्यू पॉटिंगर, एलेक्स अजर, कीथ क्रैच, केली डी के क्राफ्ट के साथ ही जॉह्न आर बोल्टन, स्टीफन के बैनन का नाम शामिल है.

 

Related News