मैदान पर बड़ा हादसा- वेस्टइंडीज के ऑलराउंडर आंद्रे रसेल के सिर पर लगी गेंद

img

नई दिल्ली ।। कैरेबियाई प्रीमियर लीग में खेल रहे वेस्टइंडीज के ऑलराउंडर आंद्रे रसेल सिर पर गेंद लगने से घायल हो गये हैं। इस कारण रसेल को स्ट्रेचर पर मैदान से बाहर ले जाया गया। जमैका तलावाह और सेंट लूसिया जूक्स के बीच खेले गये मैच में रसेल जमैका तलावाह की ओर से बल्लेबाजी कर रहे थे। रसेल को तीसरी ही गेंद पर चोट लग गयी। इस मुकाबले में उनकी टीम को भी हार का सामना करना पड़ा।

सेंट लूसिया ने इस मुकाबले में पांच विकेट से जीत दर्ज की। रसेल 13वें ओवर में ग्लेन फिलिप्स के आउट होने के बाद बल्लेबाजी के लिए आए थे। हार्डस विल्जोएन की गेंद को रसेल ने उसे पुल करना चाहा पर वह उसे ठीक से टाइम नहीं कर सके और गेंद उनके सिर पर जा लगी। रसेल तुरंत ही जमीन पर गिर पड़े। इसके बाद उन्हें तुरंत स्ट्रेचर पर लिटाकर मैदान से बाहर ले जाया गया।

पढि़ए-गिल पहली बार टेस्ट टीम में, राहुल भारतीय टीम से बाहर

रसेल के हेलमेट पर अतिरिक्त सुरक्षा के लिए नेक गार्ड नहीं लगा थ। वहीं अगर नेक गार्ड लगा होता तो चोट से काफी हद तक बचाव हो सकता था। हाल ही में एशेज सीरीज में खेल रहे ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज स्टीव स्मिथ भी इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर की बाउंसर पर चोटिल हो गए थे। तब स्मिथ ने भी बिना नेक गार्ड वाला हेलमेट पहन रखा था। आंद्रे रसेल अच्छे पुल शॉट खेलने के लिए जाने जाते हैं, लेकिन इस बार वह गेंद पर नियंत्रण नहीं रख सके।

कैरेबियाई प्रीमियर लीग के आधिकारिक ट्विटर अकाउंट पर जानकारी दी गई कि रसेल का अस्पताल में स्कैन कराया गया है। बाद में फ्रेंचाइजी की ओर से बताया गया कि रसेल को कोई गंभीर चोट नहीं लगी है. हालांकि उन्हें होटल में वापस जाने की सलाह दी गई है। इसके बाद रसेल बाकी के मैच में नहीं उतर सके।

फोटो- फाइल

Related News