बड़ा हादसा, ऑस्ट्रेलिया के हजारों हेक्टेयर के जंगल में लगी आग से नारंगी हुआ आसमान, मचा हड़कंम्प

img

नई दिल्ली। एक तरफ राजधानी दिल्ली और एनसीआर के लोग पड़ोस के राज्यों में पराली जलाने से परेशान हैं तो वहीं ऑस्ट्रेलिया के जंगलों में लगी आग सिडनी के लोगों के लिए परेशानी का कारण बनी हुई है। यहां के जंगलों की आग ने सिडनी के आसमान को नारंगी रंग में रंग दिया है। हवा काफी खराब हो गई है। लोगों की आंखों में जलन हो रही है और सांस लेने वालों के गले में परेशानी हो हरही है। आसमान में चारों तरफ धुंध ही धुंध दिखाई दे रही है।

ऑस्ट्रेलिया के जंगलों की आग ने सबसे अधिक प्रभाव यहां के टूरिस्ट प्लेसों पर डाला है, इस धुएं की वजह से पर्यटक इस ओर रूख नहीं कर रहे हैं। बीते 4-5 दिनों से समस्या बनी हुई है। फायर डिपार्टमेंट के लोग आग बुझाने के प्रयास में लगे हुए हैं मगर अभी तक पूरी तरह से कामयाब नहीं हो पाए हैं।

धुएं से बदला आसमान का रंग

शहर के बंदरगाह क्षेत्र में आमदिनों में आकाश का रंग सामान्य तौर पर नीला ही दिखाई देता था मगर कुछ सप्ताह में प्रदूषित कणों की तरह से यहां के आसमान का रंग नारंगी या गहरे भूरे रंग में बदल गया है। ऑस्ट्रेलिया के हजारों हेक्टेयर के जंगल में लगी आग ने यहां काफी बड़े पैमाने को राख कर दिया है। आग लगने के बाद धुआं उड़ रहा है और यहां से उठने वाले जहरीले धुएं के कारण विजिबलिटी भी कम हो गई है।

ऐसे में सबसे अधिक समस्या उन लोगों को हो रही है जिनको सांस लेने में किसी तरह की समस्या थी, वो अपने घरों में कैद होकर रह गए हैं। इन दिनों यहां अपने घर से बाहर निकलने वाला हर शख्स जहरीले धुएं से बचने के लिए पूरे मुंह को ढककर निकल रहा है। सभी के चेहरे किसी न किसी तरह के मास्क से ढके नजर आ रहे हैं।

मौसम विभाग की ओर से लोगों को घर के दरवाजे और खिड़कियां बंद रखने की सलाह दी गई है। यहां के रहने वालों का कहना है कि उन्होंने इतनी जहरीली हवा इससे पहले कभी नहीं देखी, इस हवा में सांस लेने में दिक्कत हो रही है। लोग घुटन महसूस कर रहे हैं। फेफड़े में पर्याप्त ऑक्सीजन नहीं पहुंच रही है।

टैक्सी और भारी गाड़ियों को चलाने वालों का कहना है कि इन दिनों कुछ ही घंटे गाड़ी चलाने के बाद आंखों में जलन होने लगती है। वो अपने दो बच्चों के लिए चिंतित हैं। हवा खराब होने से पहले वो खुद शाम को घूमने निकलते थे लेकिन अब ऐसा नहीं कर पा रहे हैं। आलम ये है कि धुंए की वजह से स्कूल में स्पोर्ट्स इवेंट रद्द कर दिए गए हैं।

Big Boss : कैप्टेंसी टास्क में हुई जबरदस्त लड़ाई, खत्म हो गई महीनों की दोस्ती

बड़ी खबर: थोड़ी ही देर में RISAT-2BR1की लॉन्चिंग, नौ विदेशी उपग्रहों को करेगा लांच, भारत को मिलेगी दूसरी खुफिया आंख

Related News