Pm Kisan Yojana: खाते में आएंगे दो-दो हजार रुपए, होली से पहले मोदी सरकार करने वाली है ये बड़ी घोषणा

img

होली से पहले किसानों को केंद्र सरकार बड़ा तोहफा (Pm Kisan Yojana) दे सकती है। वित्तीय साल का लॉस्ट महीना है, जिसे लेकर सभी को बड़ी उम्मीदे रहती हैं। इस बार लगभग 110 दिन कृषि कानून के विरूद्ध किसानों का अनिश्चितकालीन आंदोलन जारी है। 11 दौर की वार्तालाप के बाद भी अभी कोई बीच का रास्ता नहीं निकल सका है।

Modi monay

सरकार कृषि कानून में संशोधन करने को तैयार है, किंतु किसानों को रद्द से कम कुछ भी मुमकिन नहीं है। ऐसे में मोदी सरकार किसानों को लुभाने के लिए जल्द ही पीएम किसान सम्मान निधि (Pm Kisan Yojana) की आठवीं किश्त खाते में डालने जा रही है। इस किश्त के तहत किसानों के खाते में दो हजार रुपए डाले जाते हैं।

होली से पहले रेलवे ने की बड़ी घोषणा, चलाई जाएंगी ये स्पेशल ट्रेनें

किसानों की इनकम बढ़ाने के लिए सरकार सालभर में दो-दो हजार की 3 किश्त भेजती है। इस स्कीम से तकरीबन 11 करोड़ किसान लाभान्वित होते हैं। वहीं, पीएम किसान सम्मान निधि योजना का फायदा लेने के लिए एक दिसंबर, 2019 से आधार नंबर भी जरूरी है। बैंक खाता और आधार नंबर क आपस में लिंक होना बहुत आवश्यक है तभी किसान इस योजना (Pm Kisan Yojana) का लाभ उठा सकते हैं।

Pm Modi ने गरीबों को दिया सबसे बड़ा उपहार, कहा- एक वर्ष के अंदर होगा पूरा॰॰॰

नहीं मिली किश्त (Pm Kisan Yojana) तो करना होगा ये का कार्य

यदि आपको पीएम किसान की किश्त नहीं मिली है तो आप हेल्पलाइन नंबर Pm Kisan Yojana Helpline 011-24300606 पर संपर्क कर सकते हैं। पीएम मोदी ने 1 दिसंबर 2018 को पीएम-किसान सम्मान निधि (Pm Kisan Yojana) योजना शुरू की थी। इस योजना में किसानों को प्रतिवर्ष 6 हजार रुपए की आर्थिक सहायता मुहैया कराई जाती है। यह मदद  दो दो हजार रुपये की तीन किश्तों में किसानों के बैंक खाते में ट्रांसफर की जाती है।

Pm Kisan: ÓñòÓñ¥ÓñéÓñùÓÑìÓñ░ÓÑçÓñ© Óñ¿ÓÑç ÓñòÓñ╣Óñ¥, Óñ©Óñ░ÓñòÓñ¥Óñ░ ÓñøÓÑïÓñíÓñ╝ÓÑç Óñ░Óñ¥Óñ£Óñ╣Óñá, Óñ©ÓÑüÓñ¿ÓÑç ÓñòÓñ┐Óñ©Óñ¥Óñ¿ÓÑïÓñé ÓñòÓÑÇ Óñ¼Óñ¥Óññ

Related News