योगी सरकार का बड़ा ऐलान, अब up के हर जिले में होगा सरकारी मेडिकल काॅलेज

img

औरैया : मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शनिवार को औरैया को लगभग 450 करोड़ की योजनाओं की सौगात दिया । सीएम ने 280 करोड़ की लागत से बनने वाले राजकीय मेडिकल काॅलेज का शिलान्यास किया। वहीं 109 करोड़ की लागत से 12 परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया। सीएम ने बाल सेवा योजना के तहत चार बच्चों को 12 हजार रुपये का चेक देकर सम्मानित भी किया।

Chief Minister Yogi Adityanath

शिलान्यास के बाद वहाँ आयोजित सभा में बोलते हुए सीएम ने कहा कि 2024 तक प्रदेश के सभी 75 जिलों में मेडिकल काॅलेज बन जाएंगे। उन्होंने कहा कि आज हम सभी के परियोजनाओं की सौगात लेकर आए हैं। यह इसलिए संभव हो सका है क्योंकि यहां की जनता ने अच्छे सांसद और विधायक चुनकर भेजे।

उन्होंने कहा कि मेडिकल कॉलेज बन जाने से यहां के नौजवानों को डॉक्टरी की पढ़ाई करने बाहर नहीं जाना पड़ेगा। 1947 से लेकर 2017 तक 70 वर्षों में प्रदेश में केवल 12 सरकारी मेडिकल काॅलेज थे। हमारी सरकार पांच वर्ष में सभी जिलों में एक मेडिकल काॅलेज देने जा रही है। जिसमें 32 मेडिकल काॅलेजों में काम चल रहा है। सीएम कहा कि आज लोग राजनीति की रोटियां सेंकने के लिए अपराधियों से जेल में मिलने पहुंच रहे हैं।

मुख्यमंत्री के आज के कार्यक्रम में मेडिकल काॅलेज के शिलान्यास के आलावा राम मनोहर लोहिया 50 शैय्या नेत्र चिकित्सालय, भगौतीपुर में ट्रामा सेंटर का लोकार्पण, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बबुआ का लोकार्पण, 50 शैय्या मैटरनिटी विंग का लोकार्पण, राष्ट्रीय कृषि विकास योजनान्तर्गत किसान कल्याण केंद्र भाग्यनगर का लोकार्पण शामिल था !उन्होंने अग्निशमन केंद्र बिधूना, अरिंद नदी पर पुल, 184 पंचायत भवन, 415 सामुदायिक शौचालय, वृहद गौसंरक्षण केंद्र राजुआमऊ आदि का शिलान्यास भी किया।

Related News