लॉकडाउन के बीच इस कंपनी का बड़ा धमाका- 1 जून से मिलेगा 80% तक का डिस्काउंट
- 29 Views
- admin
- May 30, 2020
- Breaking news बड़ी खबरें राष्ट्रीय
टेक डेस्क. कोरोना वायरस के चलते हुए लॉकडाउन के कारण केवल जरूरी सामानों की ही बिक्री कर रही थीं। लेकिन सरकार द्वारा जारी की गई लॉकडाउन 4.0 की गाइडलाइन्स में ई-कॉमर्स कंपनियों को सभी प्रोडक्ट्स की सेल करने की छूट दे दी है। लेकिन केवल ग्रीन और ओरेंज जोन में ही डिलीवरी की सुविधा उपलब्ध होगी। ऐसे में काफी समय से सेल पर लगा ब्रेक अब हट गया है और लॉकडाउन के बीच E-Commerce Website Flipkart अपने सबसे बड़ी ‘Flipstart Days Sale’ लेकर आ रही है।
इन प्रोडक्ट्स पर 80% तक की छूट
Flipstart Days Sale में यूजर्स शूज और सैंडल पर 30-70% का डिस्काउंट प्राप्त कर सकते हैं। वहीं वॉच, बैकपैक और वॉलेट पर 70% की छूट दी जा रही है। जबकि टी-शर्ट और शर्ट पर 40-70% का डिस्काउंट और टॉप वियर, बॉटम पर 50-80% तक का डिस्काउंट दिया जा रहा है।
यह भी पढ़ें. अमेरिका का सबसे खास मित्र है ये 2 देश, हर लड़ाई में करते हैं US की मदद
Flipstart Days Sale से अगर आप खाने-पीने का जरूरी सामान खरीदते हैं तो आपको 70% तक का डिस्काउंट मिलेगा। इसके अलावा डायपर और स्किन केयर जैसे प्रोडक्ट्स को 99 रुपये की शुरुआती कीमत के साथ खरीदा जा सकता है। वेबसाइट पर दी गई जानकारी के अनुसार ब्यूटी और पर्सनल केयर प्रोडक्ट पर 20-70% की छूट दी जा रही है।
यहां कि यूजर्स Flipstart Days Sale में होम अपलायंस जैसे कि टीवी, वॉशिंग मशीन, माइक्रोवेव, कूलर और मिक्सर आदि पर भी 75% तक के डिस्काउंट का लाभ उठा सकते हैं। इसके अलावा इन प्रोडक्ट्स का नो कोस्ट ईएमआई ऑप्शन और एक्सचेंज ऑफर के साथ भी खरीदा जा सकता है। बाकी प्रोडक्ट्स के प्राइस की जानकारी 1 जून को सेल लाइव होने पर पता चलेगी।
- Heavy Rain का कहर, गाड़ियां बहीं, 20 घर क्षतिग्रस्त, कांगड़ा में टापू पर फंसे इतने लोग
- Beauty Tips : पार्लर जाने का नहीं है समय, तो घर में ही इस फेस पैक से चमका सकती हैं अपनी त्वचा
- Power Crisis: इन 13 राज्यों में बिजली संकट गहराया, बिल भुगतान के लिए तमिलनाडु और महाराष्ट्र पर हुई कार्रवाई
- Jurassic Park: बन कर तैयार हुआ देश का पहला ‘जुरासिक पार्क’, यहां पर जान सकेंगे डायनासोर की कुंडली
- King Cobra ने दूसरे सांप को निगला, कुछ देर बाद मुंह से जिंदा बाहर निकाला
