बड़ा धमाका- कोयला खदान में विस्फोट से 14 लोगों की मौत, मचा हाहाकार

img

वर्ल्ड डेस्क. दुनिया भर से एक के बाद एक धमाकों की खबर से लोगों की चिंताए बढ़ गई हैं वहीं अब चीन से एक कोयला खदान में धमाके की घटना सामने आई है। यह धमाका चीन के दक्षिण पश्चिम हिस्से में स्थित गुईझो प्रांत में एक कोयले खदान में हुआ है। बताया जा रहा है इस घटना में कम से कम 14 खनिकों की मौत की खबर है। वहीं दो अन्य लोगों के खदान के अंदर फंसे होने की खबर है।

वहीं सरकार ने बताया कि अनलोंग काउंटी के गुआंगलोंग खदान में मंगलवार को तड़के विस्फोट हुआ। स्थानीय प्राधिकारियों के अनुसार सात लोगों को दुर्घटना के बाद बाहर निकाला गया है।

सुरक्षा संबंधी दिशानिर्देशों का पालन सही तरीके से नहीं होने के कारण चीन में खदानों में इस तरह की घटनाएं लगातार होती रहती हैं। इस दुर्घटना से कुछ दिन पहले ही दक्षिणपश्चिम चीन के सिचुआन प्रांत में एक खदान में बाढ़ जैसी स्थिति से पांच लोगों की मौत हो गई थी और 13 खनिक फंस गए थे।

यह भी पढ़ें- जिस क्रिकेटर पर भारतीय टीम नहीं जताती है ज्यादा भरोसा, उसी को IPL मे मिलती है 11 करोड़ सैलरी

Related News