सख्ती के बाद भी कोरोना हॉटस्पॉट बना हुआ है भारत का ये बड़ा शहर, 5 गुना ज्यादा मामले आ रहे

img

श्रीनगर में कोरोना सख्ती करने के बाद भी ये जिला कोविड-19 महामारी का हाट स्पाट बना हुआ है। अभी भी 50 % मामले इसी जिले से आ रहे हैं। वहीं जम्मू संभाग की अपेक्षा कश्मीर में 5 गुना ज्यादा केस आ रहे हैं। कुछ जनपद ही ऐसे हैं जहां पर वर्तमान मामले न के बाराबर आ रहे हैं।

covid-19

जानकारी के मुताबिक कश्मीर में गत एक हफ्ते के दौरान औसतन रोजाना 110 से 125 मामले आए हैं। इसमें श्रीनगर जिले में ही अकेले 70 से 85 केस शामिल हैं। वहीं जम्मू संभाग में बीते एक हफ्ते के दौरान औसतन 20 से 24 केस ही आए हैं। इनमें भी डोडा जिले में सबसे ज्यादा मामले आए हैं।

आपको बता दें कि ये हाल उस वक्त है जब श्रीनगर जिले में बढ़ रहे मामलों को लेकर उपराज्यपाल मनोज सिन्हा, मुख्य सचिव डा. अरुण मेहता और कश्मीर के मंडलायुक्त पांडू रंग पोले सहित कई अफसर चिंता जता चुके हैं और लोगों से हाथ जोड़कर एसओपी का पालन करने से लेकर उनके विरूद्ध सख्त कार्रवाई करने की धमकी तक दे चुके हैं। इसके बाद भी श्रीनगर में कोई भी असर नहीं पड़ रहा है। किसी भी दिन मामले कम नहीं हुए हैं।

 

Related News