दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री का बड़ा दावा, कोरोना वैक्सीन आते ही कर दिखाएंगे ये काम

img

नई दिल्ली॥ नवम्बर के महीने वायरस की तीसरी लहर और रिकॉर्ड तोड़ मामले देख चुकी मुल्क की राजधानी में स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन के अनुसार संक्रमण दर 45 फीसदी तक नीचे आ गई है। स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने आंकड़ों के जरिए बताया।

SatyendraJain

सात नवम्बर को संक्रमण दर सबसे ज्यादा 15.26 फीसदी थी। इस दिन कुल 50754 टेस्ट हुए थे, और 7745 लोग कोविड-19 पॉजिटिव पाए गए थे। स्वास्थ्य मंत्री द्वारा साझा किए गए आंकड़ों पर नज़र डालें तो 7 नवम्बर को हुए कुल टेस्ट(50754) में से RTPCR टेस्ट की संख्या 15982 थी, इनमें से 4827 लोग पॉजिटिव पाए गए थे।

इस दिन RTPCR से सामने आए रिजल्ट का संक्रमण दर 30.20 फीसदी था। इंडिया में कोविड-19 वैक्सीन का बेसब्री से इंतजार है। इस बीच दिल्ली में सत्तासीन केजरीवाल सरकार भी कोरोना वैक्सीन वैक्सीन को लेकर उत्साहित है।

शनिवार को कोविड-19 वैक्सीन से जुड़े एक सवाल के जवाब में दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने कहा-‘हमें जैसे ही वैक्सीन मिलेगी हम उसके कुछ ही सप्ताहों में पूरी दिल्ली की आबादी को वैक्सीन लगा देंगे। इसके साथ ही सत्येंद्र जैन ने यह भी कहा कि पालीक्लिनिक के साथ स्वास्थ्य सेवाओं की मदद से दिल्ली में लोगों को कोविड-19 वैक्सीन लगाई जा सकेगी।

Related News