सरकार का बड़ा फैसला, देश के इन राज्यों में लागू नहीं किया जाएगा अनलॉक-2, जानिए क्या है कारण

img

नई दिल्ली॥ सरकार का बड़ा फैसला, देश के इन राज्यों में लागू नहीं किया जाएगा अनलॉक-2, जानिए क्या है कारण। भारत में निरंतर कोविड-19 का खतरा बढ़ता जा रहा है। देश में अब तक कोविड-19 से संक्रमित लोगों की संख्या साढ़े 5 लाख के लगभग पहुंच गई है।

unlockdown

दिल्ली-मुंबई सहित कई क्षेत्रों में हालात निरंतर बिगड़ रहे हैं। हालांकि कोरोना से बचाव के लिए लगाए गए लॉकडाउन की वजह से जिंदगी पूरी तरह थम गई थी। इसे रफ्तार देने के लिए मोदी सरकार ने अनलॉक की प्रक्रिया शुरू की और 30 जून तक के लिए अनलॉक-1 लागू किया। अब 1 जुलाई से सरकार ने अनलॉक-2 लगाने की तैयारी की है।

कोविड-19 के बढ़ते खतरे के बीच महाराष्ट्र में फिलहाल अनलॉक-2 लागू नहीं किया जाएगा। दरअसल उद्धव सरकार ने प्रदेश में 31 जुलाई तक लॉकडाउन बढ़ाने का फैसला लिया है। तो वहीं साउथ प्रदेश तमिलनाडु में भी अनलॉक-2 की प्रक्रिया लागू नहीं की जाएगी। दरअसल यहां पर भी पिछले कुछ दिनों में कोरोना वायरस का खतरा लगातार बढ़ रहा है। प्रदेश के चेन्नई, कांचीपुरम, चेंगलपट्टू, मदुरै, ग्रेटर चेन्नई और तिरुवल्लुवर जिलों में 5 जुलाई तक संपूर्ण लॉकडाउन रखा गया है।

इन दोनों प्रदेशों के अलावा भी कुछ राज्य हैं जहां कुछ जिलों में हालात बिगड़ने के कारण से अनलॉक-2 की प्रक्रिया को लागू नहीं किया जा रहा है। हालांकि इन कंटेनमेंट जोन वाले क्षेत्रों के अलावा अनलॉक-2 लागू रहेगा।

Related News