योगी कैबिनेट का बड़ा फैसला, बदला अयोध्या एयरपोर्ट का नाम, अब इस नाम से जाना जाएगा

img
लखनऊ। योगी कैबिनेट ने मंगलवार को एक अहम फैसला करते हुए जनपद अयोध्या स्थित एयरपोर्ट का नामकरण मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम हवाई अड्डा, अयोध्या किए जाने के प्रस्ताव को स्वीकृति प्रदान कर दी है। साथ ही इस सम्बन्ध में राज्य विधानसभा में पारण के लिए प्रस्तावित संकल्प के आलेख को भी अनुमोदित कर दिया है।
Approval of proposal to rename Ayodhya Airport

केंद्र की मंजूरी मिलने के बाद होगा ‘मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम हवाई अड्डा’

मंत्रिपरिषद द्वारा अनुमोदित इस संकल्प को राज्य विधानसभा से पारित कराकर यथा प्रक्रिया जनपद अयोध्या स्थित एयरपोर्ट का नामकरण मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम हवाई अड्डा, अयोध्या किए जाने का प्रस्ताव नागर विमानन मंत्रालय, भारत सरकार को भेजने का निर्णय भी किया गया है।
मुख्यमंत्री की फ्लीट में शामिल होंगी 13 नई गाडियां

मुख्यमंत्री की सुरक्षा के मद्देनजर उनकी फ्लीट में शामिल पुराने वाहनों के स्थान पर आठ नई स्कार्पियो और 5 आयशर वाहन शामिल किए जाएंगे। कैबिनेट ने इस प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है। इस वाहनों को खरीदने में 2 करोड़ 36 लाख 69 हजार रुपये खर्च होंगे।

8 स्कार्पियो 15.40 लाख रुपये और 4 आयशर वाहन 23.63 लाख रुपये की दर से खरीदे जाएंगे। जबकि अन्य एक आयशर वाहन की कीमत 18.97 लाख रुपये होगी।

राजभवन में खटारा हो चुकी अंबेसडर कार की जगह लेगी ऑडी प्रीमियम

राजभवन में खटारा हो चुकी अंबेसडर कार की जगह अब ऑडी प्रीमियम लेगी। अंबेसडर कार मार्च 2010 में 4.80 लाख रुपये में खरीदी गई थी। यह गाड़ी लगभग डेढ़ लाख किमी चल चुकी है और सात साल में इसकी मरम्मत में 5.33 लाख रुपये खर्च हुआ।

अब इस गाड़ी को कंडम घोषित कर 48 हजार रुपये में नीलाम कर दिया गया। इसकी जगह पर 45 लाख रुपये की नई ऑडी प्रीमियम कार खरीदी जाएगी। कैबिनेट ने इसके प्रस्ताव पर मंजूरी दे दी है।

Related News