योगी सरकार का बड़ा फैसला, अब ऐसा न करने पर हर शख्स पर 500 रुपए लगेगा जुर्माना

img

उत्तर प्रदेश ॥ राज्य में अनलॉक-2 के दौरान लोगों द्वारा कोरोना से बचाव को लेकर लापरवाही बरतने और नियमों का पालन नहीं करने के कारण संक्रमण तेजी से पैर पसार रहा है। CM Yogi ने इसे बेहद गम्भीरता से लिया है। इसके बाद अब सरकार जुर्माना राशि में इजाफा करने जा रही है, जिसकी अधिसूचना जल्द ही जारी कर दी जाएगी।

cm yogi adityanath

मुख्यमंत्री के निर्देश के बाद जुर्माना राशि बढ़ाने पर हुआ फैसला

CM Yogi ने मंगलवार को अनावश्यक आवागमन को रोकने तथा मास्क का अनिवार्य रूप से उपयोग कराने के लिए अधिकारियों को निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि अगर सार्वजनिक स्थान पर कोई बगैर मास्क लगाए मिले तो उस पर जुर्माना राशि में बढ़ोत्तरी की जा सकती है। उन्होंने स्वास्थ्य विभाग को इस सम्बन्ध में आवश्यक दिशा-निर्देश जारी करने को कहा। इसके बाद राज्य के अपर मुख्य सचिव स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि अब पहली बार में ही नियमों के उल्लंघन पर 500 रुपये का जुर्माना लगाया जाएगा। इसके बाद जितनी बार व्यक्ति बिना मास्क पहने मिलता है, प्रत्येक बार 500 रुपये का जुर्माना वसूला जाएगा।

दो-तीन दिन में जारी होगी अधिसूचना

उन्होंने बताया कि लोगों द्वारा नियमों को हल्के में लेने और उसका पालन नहीं करने के कारण ऐसा किया जा रहा है। अभी तक पहली बार में 100 रुपये का जुर्माना वसूला जाता है। इस सम्बन्ध में दो-तीन दिन में अधिसूचना जारी कर दी जाएगी।

दरअसल प्रदेश में सार्वजनिक स्थानों पर बिना मास्क, रूमाल या मुंह ढके बाहर निकलने पर जुर्माना लगाया जा रहा है। अभी तक पहली बार नियमों का उल्लंघन करने पर 100 रुपये, दूसरी बार में भी 100 रुपये और तीसरी बार के साथ हर बार उल्लंघन करने पर 500 रुपये का जुर्माना लगाने का नियम है। लेकिन, लोगों की लापरवाही देखते हुए अब सरकार ने सख्ती करने का फैसला किाय है।

कर्मचारियों के करीब बैठने वाले कार्यालयों में मिल रहा ज्यादा संक्रमण

अपर मुख्य सचिव, स्वास्थ्य ने कहा कि अनलॉक के दौरान संक्रमण में तेजी से इजाफा हुआ है। खासतौर से जिन कार्यालयों में लोग करीब-करीब बैठते हैं, वहां संक्रमण के ज्यादा मामले देखने को मिल रहे हैं। इनमें मीडिया कार्यालय, कॉल सेन्टर, निजी कार्यालय आदि स्थान हैं।

उन्होंने कहा कि अनलॉक के कारण लोग ध्यान नहीं दे रहे हैं। उनमें भावना आ गई है कि अब खतरा नहीं है, जबकि ऐसा नहीं है। खतरा टला नहीं है, संक्रमण जारी है और पहले से ज्यादा संख्या में हो गया है। इसलिए लोग हल्के में नहीं लें। दो गज की दूरी और मास्क पहनने के नियमों का सख्ती से पालन करें।

राजधानी के लोग भी मास्क पहनने को लेकर लापरवाह

राज्य सरकार ने मास्क न पहनने पर जुर्माना बढ़ाने का फैसला सार्वजनिक स्थलों पर लोगों के व्यवहार को देखते हुए लिया है। राजधानी लखनऊ की ही बात करें तो यहां कोरोना से सतर्कता को लेकर बड़े पैमाने पर लोगों की लापरवाही सामने आ रही है। अनलॉक-2 में लोग शारीरिक दूरी की धज्जियां उड़ाते नजर आ रहे हैं। पुलिस पिछले दो माह के दौरान मास्क न पहनने वाले 17 हजार लोगों से जुर्माना वसूल चुकी है। वहीं कई लोग मास्क जेब में रखे रहते हैं या इस तरह से चेहरे पर लगाते हैं कि पुलिस को देखते ही उसे पहन लिया जाए। ऐसे करीब 15 हजार लोगों को चेतावनी देकर छोड़ा भी गया है।

Related News