YES BANK पर हुआ बड़ा फैसला, मोदी सरकार ने उठाया ये कदम, ग्राहकों को मिली राहत

img

नई दिल्ली॥ PM मोदी की अध्यक्षता में शुक्रवार को हुई केन्द्रीय कैबिनेट बैठक हुई, जिसमें YES BANK संकट को उबारने से जुड़े फैसले को मंजूरी मिल गयी। दरअसल, स्टेट बैंक ऑफ इण्डिया YES BANK में 7,250 करोड़ रु. का निवेश करना चाहता है, जिसे मोदी सरकार ने मंजूरी दे दी। बता दें कि, स्टेट बैंक ऑफ इण्डिया ने इस बाबत पहले ही एलान किया था कि वह YES BANK के शेयर खरीदना चाहता है। इस बाबत RBI संग स्टेट बैंक ऑफ इण्डिया ने बैठक भी की थी। वहीं अब इस सौदे को नियामकीय मंजूरियां मिलनी शेष बाकी रह गयी हैं।

केन्द्र सरकार की कैबिनेट मीटिंग में YES BANK के संकट पर चर्चा हुई, जिसमें YES BANK के लिए SBI के प्लान को कैबिनेट में मंजूरी दे दी गयी। बता दें कि इस बाबत 11 मार्च को केंद्रीय बोर्ड की कार्यकारी समिति की बैठक हुई थी। जिसमें ये तय किया गया कि स्टेट बैंक ऑफ इण्डिया 10 रु. प्रति शेयर की दर से YES BANK के 725 करोड़ शेयर खरीदेगा। इस निवेश के बाद YES BANK में स्टेट बैंक ऑफ इण्डिया की हिस्सेदारी उसकी कुल भुगता पूंजी के 49 प्रतिशत से ऊपर नहीं जाएगी।

वहीं RBI ने भी YES BANK को लेकर प्लान का ड्राफ्ट तैयार किया था। जिसके मुताबिक़ कहा गया कि स्टेट बैंक ऑफ इण्डिया YES BANK में निवेश के साथ ही उसके रिकन्स्ट्रक्शन में भी भाग लेगा। वहीं YES BANK के सभी कर्मचारियों को मौजूदा पे स्केल पर ही सैलरी मिलेगी। यह व्यवस्था कर्मचारियों को अगले 1 साल के ​लिए ही रहेगी।

पढि़ए-सरकारी नौकरी वालों की बल्ले-बल्ले, मोदी सरकार ने दे दिया होली का बड़ा गिफ्ट

रिजर्व बैंक ऑफ इण्डिया ने कहा कि YES BANK के लिए प्रस्ताव लाया गया है कि नए बैंक में निवेश करने वाला बैंक अपने हिस्सेदारी को 26 प्रतिशत से कम नहीं करेगा। इन्फ्युजन की तारीख से अगले 3 बरस के लिए ये अनिवार्यता होगी।

Related News