बड़ा फैसला: इस राज्य में कोरोना वैक्‍सीन ना लगवाने वालों को नहीं मिलेगा राशन-गैस और पेट्रोल

img

भारत में लोगों को कोविड-19 आपदा से बचाने के लिए हाई लेवल पर वैक्सीनेशन प्रोग्राम चल रहा है। इसके अंतर्गत देशवासियों को 109 करोड़ से ज्यादा टीके की खुराक दी जा चुकी हैं। वायरस से सर्वाधिक प्रभावित रहे महाराष्‍ट्र में भी ये मिशन निरंतर चलाया जा रहा है।

इसी सिलसिले में औरंगाबाद में स्‍थानीय प्रशासन ने सख्त निर्देश जारी किया है। इसके मुताबिक जिन लोगों ने अब तक कोरोना वैक्‍सीन की एक भी खुराक नहीं लगवाई है, उन्‍हें पेट्रोल, गैस और राशन नहीं मिल पाएगा। इसका उद्देश्य लोगों को वैक्‍सीन लगवाने के लिए प्रेरित करना बताया जा रहा है।

महकमे की तरफ से जारी निर्देश के मुताबिक इंजेक्शन नहीं लगवाने वाले लोगों को जिले में पर्यटन स्‍थलों पर भी प्रवेश नहीं मिल पाएगा। साथ ही उनकी आवाजाही जिलास्‍तर और राज्‍यस्‍तर तक प्रतिबंधित रहेगी।

आपको बता दें कि ऐसा प्रदेश में कोविड-19 वैक्सीनेशन की कम रफ्तार को देखते हुए सीएम ठाकरे की तरफ से 20 नवंबर तक के लिए तय किए गए 100 % वैक्सीनेशन के लक्ष्‍य का पाने के मद्देनजर किया गया है।

Related News