WhatsApp में बड़ी खामी, इन समस्या में फंस सकते हैं आप, हो जाएं अलर्ट

img

WhatsApp पिछले कुछ दिनों से अपनी नई प्राइवेसी पॉलिसी को लेकर विवादों में है। WhatsApp प्राइवेसी पॉलिसी 2021 पर बहुत विवाद के बाद WhatsApp ने उपयोगकर्ताओं को अपनी शर्तों को मानने के लिए तय वक्त की अवधि भले बढ़ा दी है, लेकिन प्राइवेसी को लेकर यूजर्स को WhatsApp से बहुत कंप्लेन हैं।

whatsapp

अब WhatsApp एक और नए विवाद में घिरता नजर आ रहा है। पता चला है कि WhatsApp अब पब्लिक सर्च में अब निजी सूचनाएं की इंडेक्सिंग कर रहा है। बता दें कि अपने हालिया प्राइवेसी पॉलिसी बदलावों को लेकर WhatsApp को इंडिया समेत ग्लोबल लेवल पर आलोचनाओं का सामना करना पड़ रहा है।

इन सबके मध्य खुलासा हुआ है कि लोगों के नंबर गूगल पर ओपेन सर्च में WhatsApp Web URL के रिजल्ट के रूप में मौजूद हैं। इसका मतलब ये हुआ कि अगर आप WhatsApp को अपनी PC वेब ब्राउजर पर इस्तेमाल कर रहे हैं तो आपका कॉन्टैक्ट पब्लिकली गूगल सर्च स्क्रोल में आ सकता है।

इससे यूजर्स के स्पैम और साइबर अटैक जैसे झांसे में फंसने का जोखिम रहता है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार इंडिया में स्मैकर द्वारा WhatsApp OTP URL का इस्तेमाल कर लोगों को ऑनलाइन ठगी का शिकार बना रहे हैं। मीडिया के मुताबिक इन WhatsApp OTP URL को संशोधित करना बहुत सरल है। जानकारों ने बताया कि इसके जरिए स्कैमर द्वारा वित्तीय घोटाले, ब्लैकमेल और कई अन्य नापाक गतिविधियों को अंजाम दिया जा सकता है।

 

Related News