लॉकडाउन में हुआ बड़ा फायदा, 390 बेटियों के हाथ कम खर्च में हो गए पीले

img

उत्तर प्रदेश॥ लॉकडाउन में शर्तो के साथ शादी की अनुमति मिलने के बाद जिले की सभी 7 तहसीलों की 390 बेटियों के हाथ पीले हुए। प्रशासन से अनुमति के बाद अपनी बेटियों की शादी करने वाले अधिकतर माता-पिता शादी-बारात में रूकी इस फिजूलखर्ची को जायज बता रहे हैं। लॉकडाउन में 390 बेटियों के हाथ बेहद कम खर्च में पीले हो चुके है। ये अच्छी बात है।

Wedding in lockdown

बताते चलें कि बैंड न बाजा और ना ही धूमधड़ाका न गगनभेदी आतिशबाजी की आवाज सुनाई दी। मात्र 10-15 सगे संबधितों के साथ दूल्हे राजा सादगी से बारात ले जाकर शादी की रस्में पूरी कर रहे है। शादी में फिजूलखर्ची पर विराम लगने को ज्यादातर लोग जायज बता रहे हैं और कहते हैं कि काश इसी तरह से शादियां होती रहें। ताकि किसी मां बाप को अपनी बेटी के हाथ पीले करने के लिए कर्ज के लिए किसी के आगे हाथ न फैलाना पड़े।

लॉकडाउन में शादी के अनुमति लेने आये लोगां से बात की तो पता चला कि लॉकडाउन गरीब कन्याओं की शादी हेतु वरदान साबित हो रहा है। तमाम लोगों को अपनी बेटियों के हाथ पीले करने के लिए खेत तक गिरवी रखने पड़ते थे।

पढि़ए-अब झट से पता चल जाएगा कोरोना औऱ उससे संक्रमित लोगों का पता, सीएम योगी ने लांच किया टूल

बताते चले कि जिलाधिकारी शैलेन्द्र कुमार सिंह ने लॉकडाउन में शर्तो के साथ शादियां की अनुमति हेतु सम्बन्धित उपजिलाधिकारियों को अधिकृत किया। तहसीलवार प्रदान की गई अनुमति इस प्रकार है सदर तहसील में 61, गोला गोकर्णनाथ 35, मोहम्मदी 173, पलिया 09, निघासन 34, धौरहरा 02 एवं मितौली मे 76 शादियों की अनुमति प्रदान की गई है।

Related News