इस महिला पुलिस अफसर से खौफ खाते हैं बड़े-बड़े नेता और गुंडे, बॉलीवुड फिल्मों में भी कर चुकी हैं एक्टिंग

img

एक IPS अधिकारी के लिए बॉलीवुड इंडस्ट्री में कार्य करना बहुत ही चुनौतीपूर्ण काम होता है किंतु IPS अफसर सिमला प्रसाद ने ऐसा करने में सफलता हासिल की है। सिमला प्रसाद एक तेज तर्रार पुलिस अफसर हैं और बड़े बड़े नेता व गुंडे उनसे डरते हैं। आईये जानते हैं IPS अफसर सिमाला प्रसाद के बारे में।

IPS Simala Prasad

इस महिला अधिकारी को बचपन से ही नृत्य और अभिनय का शौक था। उसने अपने स्कूल के दिनों में हमेशा नृत्य और अभिनय में भाग लिया। सिमला प्रसाद ने अपने स्कूल और कॉलेज के दिनों में कई नाटकों में भी काम किया।

सिमला प्रसाद का जन्म 8 अक्टूबर 1980 को भोपाल में हुआ था और उन्होंने भोपाल से ही अपनी पढ़ाई पूरी की। सिमाला प्रसाद की प्रारंभिक शिक्षा सेंट जोसेफ कोएड स्कूल में हुई। इसके बाद उन्होंने स्टूडेंट फॉर एक्सीलेंस से बीकॉम और बीयू से पीजी करके पीएससी की परीक्षा पास की। भोपाल के बरकतुल्लाह विश्वविद्यालय से समाजशास्त्र में पीजी करने वाली सिमला प्रसाद गोल्ड मेडलिस्ट भी रह चुकी हैं।

पीएससी का एग्जाम पास करने के बाद सिमला प्रसाद की पहली पोस्टिंग डीएसपी के तौर पर हुई थी। इस नौकरी के दौरान उन्होंने यूपीएससी परीक्षा की तैयारी की और पहले प्रयास में ही सफलता हासिल कर ली। सिमला ने IPS बनने के लिए किसी कोचिंग संस्थान का सहारा नहीं लिया, किंतु सेल्फ स्टडी के जरिए यूपीएससी क्लियर करने में कामयाब रही।

सिमला प्रसाद ने बताया कि उन्होंने कभी नहीं सोचा था कि वह सिविल सर्विस में जाना चाहती हैं, किंतु उनके घर के माहौल ने उनमें IPS बनने की इच्छा जगा दी।

https://www.instagram.com/p/CGm8RiDjopx/?utm_source=ig_web_copy_link

निर्देशक जैघम इमाम ने दिल्ली में एक कार्यक्रम के दौरान सिमला प्रसाद से मुलाकात की और सिमला की सादगी और सुंदरता को देखकर उनसे मिलने का वक्त मांगा। इमाम ने तब सिमला को अपनी फिल्म ‘अलिफ’ की स्क्रिप्ट सुनाई और उन्हें मूवी में एक भूमिका की पेशकश की। ‘अलिफ’ सिमला की पहली फिल्म थी और यह फरवरी 2017 में रिलीज हुई थी। सिमला ने 2019 में रिलीज हुई फिल्म ‘नक्कश’ में भी काम किया था।

Related News