उत्तराखंड राज्य का ये बड़ा बाजार रहेगा दो दिनों बंद, जानें क्या है वजह

img

हरिद्वार॥ कोरोना वायरस संक्रमण के बढ़ते केस को देखते हुए बौराड़ी व्यापार मंडल ने दो दिन बाजार बंद रखने का फैसला लिया है। 2/3 सितम्बर को बौराड़ी बाजार पूर्ण रूप से बंद रहेगा। व्यापार मंडल अध्यक्ष अमरीश पाल ने बताया कि बाजार बंदी के दौरान केवल मेडिकल स्टोर तथा दूध की डेरी खुली रहेगी। बताया पुरे बाजार क्षेत्र को सैनिटाइज किया जाएगा।

market close

वही बौराड़ी इलाके में बीते चार-पांच दिन में 10 लोग कोरोना वायरस संक्रमित मिले हैं। एसबीआई बौराड़ी ब्रांच में मंगलवार को एक कर्मचारी कोरोना वायरस संक्रमित मिला है, जिसके बाद बैंक ब्रांच को सैनिटाइज किया गया। हरिद्वार महिला अस्पताल की खास नवजात शिशु निगरानी इकाई में सेवारत नर्स कोरोना वायरस संक्रमित हो गई है। इससे अब एसएनसीयू में बच्चे एडमिट नहीं होंगे। पहले से एडमिट दस बच्चों के साथ डॉक्टरों एवं अन्य स्टाफ के कोरोना वायरस टेस्ट होगा। इससे बच्चों के माता-पिता में हाहाकार मचा हुआ है।

महिला अस्पताल में 20 बेड की एसएनसीयू है। इस वक़्त एसएनसीयू में दस बच्चे एडमिट हैं। अब इनकी सेवा कर रही नर्स कोरोना वायरस संक्रमित हो गई है। नर्स को तो अस्पताल में एडमिट करा दिया है। महिला अस्पताल के प्रमुख अधीक्षक डॉ। राजेश गुप्ता ने बताया कि दस नवजात बच्चों के नमूने लेकर टेस्ट किया जाएगा।

इसके अतिरिक्त बाल रोग विशेषज्ञ के अतिरिक्त अन्य डॉक्टरों और नर्स के नमूने लिए जाएंगे। वहीं जिला अस्पताल के काउंटर कर्मी को भी कोरोना वायरस हो गया है। काउंटर कर्मी को बदलते हुए सैनिटाइज कराकर अस्पताल खुला रखा गया है। इसी के साथ राज्य में कोरोना के मामलों लगातार वृद्धि हो रही है।

 

Related News