मुख्यमंत्री आदित्यनाथ योगी की सुरक्षा में बड़ी लापरवाही, सीएम के सामने एक युवक पहुंचा बंदूक लेकर और॰॰॰

img

बस्ती।। उत्तर प्रदेश के बस्ती में मुख्यमंत्री आदित्यनाथ योगी के एक प्रोग्राम से पहले सुरक्षा में बड़ी चूक का मामला चर्चाओं में छाया हुआ है।

CM Yogi reaches Farrukhabad

बताया जा रहा है इस प्रकरण में 4 पुलिस अधिकारियों को निलंबित (Suspended) भी किया जा चुका है। दरअसल आज से दो दिन पहले एक प्रोग्राम से पहले सभागार में लाइसेंसी हथियार लेकर एक शख्स पहुंचा था। इसी को सुरक्षा में बड़ी चूक माना जा रहा है। वहीं खबरें हैं कि इस प्रकरण में 7 पुलिस अधिकारी दोषी पाए गए थे।

तो वहीं चार पुलिस वालों को सस्पेंड कर दिया गया है। इस बारे में सूचना बस्ती के जिला पुलिस अधीक्षक ने दी है। हाल ही में उन्होंने कहा, ‘बाकी के 3 पुलिस अफसरों के बारे में रिपोर्ट भेज दी गई है। प्रशासन इस केस में आगे की कार्रवाई करेगा।

जानकारी के लिए बता दें कि इस प्रकरण में बस्ती के जिला पुलिस अधीक्षक ने बताया कि ये घटना वीआईपी नेता का हेलीकॉप्टर लैंड होने से 40 मिनट पहले हुई। शुरुआती जांच में बस्ती जिले में तैनात 4 पुलिस अधिकारियों सहित 7 पुलिस अफसरों की लापरवाही सामने आई है। इनमें से 2 पुलिसकर्मी सिद्धार्थनगर और 1 संत कबीर नगर में तैनात थे।

Related News