बड़ी खबर: कोरोना के तांडव से 1 दिन में 4800 लोग बीमार, 50 लाख लोग पहुंच गए इस जगह

img

चीन में कोरोना वायरस तेज़ी से अपना तांडव मचा रहा है, जिसके बाद हज़ारों लोगों को अपनी जान से हाथ धोना पड़ा है. आपको बता दें कि कोरोना वायरस (Coronavirus) कोविड 19 ने एक दिन में चीन के हुबेई प्रांत (Hubei Province) में 4823 लोगों को संक्रमित किया है. यह किसी एक दिन में सबसे ज्यादा संक्रमित लोगों के सामने का पहला मामला है.

गौरतलब है कि इसी हुबेई प्रांत की राजधानी है वुहान (Wuhan) शहर. जहां से कोरोना वायरस पूरी दुनिया में फैला. वहीं, चीन की सरकार ने ये मान लिया है कि उसे नहीं पता कि वुहान शहर में कितने लोग कोरोना से संक्रमित हैं. बता दें कि गुरुवार यानी 13 फरवरी के पूरे 24 घंटे में कोरोना वायरस कोविड 19 (Covid 19) से संक्रमित कुल 4823 नए मामले सामने आए.

वहीं इनमें से 3095 मामलों की जांच की जा चुकी है. पिछले 24 घंटे में हुबेई प्रांत में ही कुल 116 लोगों की मौत हुई है. बता दें कोरोना वायरस (Coronavirus) की वजह से अब तक पूरी दुनिया में 65,210 लोग संक्रमित हो चुके हैं. इनमें से 64,627 लोग तो सिर्फ चीन में ही बीमार हैं. वहीं, कोविड 19 (Covid 19) कोरोना वायरस की वजह से अब तक दुनियाभर में 1486 लोग मारे गए हैं. इनमें से 1483 लोग चीन के हैं.

आपको बता दें कि इस बीच ये जानकारी भी सामने आई है कि वुहान (Wuhan) से करीब 50 लाख लोग शहर छोड़कर भाग गए हैं. ये लोग कहां गए हैं इसका किसी को पता नहीं है. लेकिन चीन के सर्च इंजन बायडू के अनुसार चीन में 20 ऐसी जगहें हैं जहां ये लोग जा सकते हैं. बायडू ने यह निष्कर्ष उसपर सर्च किए गए लोकेशन के आधार पर निकाला है.

Corona Virus से जान बचाने के लिए अब इस जानवर को खा रहे चाइना के लोग, कहीं खड़ी ना हो जाए नई मुसीबत

Related News