अरुण जेटली की सेहत को लेकर आई सबसे बड़ी खबर, सीएम अरविंद केजरीवाल ने परिजनों को…

img

नई दिल्ली ।। भाजपा के दिग्गज नेता अरुण जेटली की सेहत में कोई सुधार नजर नहीं आ रहा है। 9 अगस्त को दिल्ली के एम्स अस्पताल में भर्ती होने के बाद से उनके फेफड़ों में निरंतर पानी भर रहा है। यही कारण है कि उनकी सेहत में सुधार नहीं हुआ है। एक तरफ जहां देशभर से दिग्गज नेता अरुण जेटली की सेहत जानने एम्स पहुंच रहे हैं वहीं दूसरी ओर उनके अच्छे स्वास्थ्य के लिए दुआओं का दौर भी शुरू हो गया है।

अरुण जेटली के समर्थक उनके जल्द स्वास्थ्य के लिए दुआएं कर रहे हैं। AIIMS में एडमिट अरुण जेटली से मिलने शनिवार को भी कई दिग्गज नेता पहुंचे। इनमें बिहार के सीएम नीतीश कुमार, यूपी की पूर्व मुख्यमंत्री बसपा सुप्रीम मायावती, जम्मू-कश्मीर के राज्यपाल सत्यपाल मलिक, केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह प्रमुख रूप से शामिल थे।

पढ़िए-सीएम अमरिंदर ने की मोदी सरकार की तारीफ, धारा 370 के बाद अब इस फैसले का किया समर्थन

रविवार को RSS अध्यक्ष मोहन भागवत समेत कई वरिष्ठ नेता अरुण जेटली का स्वास्थ्य जानने एम्स पहुंचे। दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल और डिप्टी-सीएम मनीष सिसोदिया भी एम्पस पहुंचे। परिजनों से भी की मुलाकात।

फोटो- फाइल

Related News