Uttarakhand में बड़े स्तर पर प्रशासनिक फेरबदल, कइयों से वापस ली गई जिम्मेदारी

img

देहरादून। उत्तराखंड (Uttarakhand) में बड़े स्तर पर प्रशासनिक फेरबदल हुए हैं। शासन से मिली जानकारी के मुताबिक़ राधा रतूड़ी अपर मुख्य सचिव उच्च शिक्षा और दिलीप जावलकर को स्थानिक आयुक्त नई दिल्ली बनाया गया। इसी तरह दर्जनभर अधिकारियों को वर्तमान पदों से तबादला कर उन्हें नई तैनाती प्रदान की गई है।

Uttarakhand - CM Dhami

उत्तराखंड (Uttarakhand) शासन से मिली जानकारी के मुताबिक़ पंकज पांडे को सचिव गन्ना, हरीश चंद्र सेमवाल को सचिव लघु सिंचाई व धर्मार्थ कार्य, दीपक रावत को फिर से कुंभ मेला अधिकारी हरिद्वार की जिम्मेदारी दी गई है। इसी तरह विजय कुमार यादव को निदेशक कौशल विकास प्रशिक्षण का अतिरिक्त प्रभार आर राजेश कुमार कुर्सियों स्मार्ट सिटी देहरादून की जिम्मेदारी दी गई।

Vaccination सत्र स्थल पर ही हो जाएगा पंजीकरण, इतने बूथों पर होगा COVID-19 वैक्सीनेशन

इसी क्रम में विनय शंकर पांडे को जिलाधिकारी हरिद्वार (Uttarakhand) और उपाध्यक्ष हरिद्वार रुड़की विकास प्राधिकरण, बनाया गविनोद कुमार सुमन को सचिव सचिवालय प्रशासन, रविशंकर को अपर सचिव वित्त चिकित्सा चिकित्सा शिक्षा, आनंद स्वरूप को अपर सचिव ग्राम्य विकास, आशीष कुमार श्रीवास्तव को अपर सचिव सूचना प्रौद्योगिकी विज्ञान व तकनीकी, नितिन भदौरिया को अपर सचिव पेयजल और आशीष चौहान को जिलाधिकारी पिथौरागढ़ बनाया गया है।

Health के लिए बेहद नुकसानदायक होता है अधिक सोना, हो सकती हैं ये गंभीर बीमारियां

इसी तरह स्वाति भदौरिया को अपर सचिव नागरिक उड्डयन (Uttarakhand) , बनाया। गयावंदना सिंह को जिला अधिकारी अल्मोड़ा, हिमांशी खुराना को जिलाधिकारी चमोली, आशीष भट्टराई को मुख्य विकास अधिकारी उधम सिंह नगर, सविन बंसल को परियोजना प्रबंधक यूईएपी, झरना कमठान को अपर सचिव समाज कल्याण, प्रताप सिंह साहब को अपर सचिव राज्य संपत्ति, अरुणेंद्र सिंह चौहान को अपर सचिव वित्त, अभिषेक रुहेला को आयुक्त नगर निगम देहरादून और योगेंद्र यादव को अपर सचिव सैनिक कल्याण के पद पर नई तैनाती प्रदान की गई है।

सीएमओ ने बच्चों को दवा खिलाकर किया NDD Program का प्रतीकात्मक शुभारंभ

इसी तरह देव कृष्ण तिवारी को अपर मुख्य कार्यपालक अधिकारी खादी ग्राम उद्योग (Uttarakhand), प्रदीप सिंह रावत को अपर सचिव समाज कल्याण विभाग, अतर सिंह को अपर सचिव लोक निर्माण, वेदी राम को अपर सचिव सचिवालय प्रशासन और संजय सिंह टोलिया को निदेशक जनजाति निदेशालय के पद पर तैनात किया गया है।

Surya Dev तीन अगस्त को अश्लेषा नक्षत्र में आएंगे, इन 4 राशि वालों की चमक जाएगी किस्मत

इसी तरह सुरेश जोशी से अपर सचिव समाज कल्याण (Uttarakhand), एसए मुरुगेशन से सचिव लघु सिंचाई, भूपाल सिंह मनराल से सचिव सचिवालय प्रशासन, चंद्रेश कुमार यादव से सचिव गन्ना और रामविलास यादव से समाज कल्याण विभाग की जिम्मेदारी वापस ले ली गई है।

CM Yogi Adityanath के आदेश अगस्त की इस तारीख से खुलेंगे स्कूल, इतने छात्र ही हो सकेंगे उपस्थित
Related News