बड़ी खबर: नए साल में अमेरिका की इस देश को धमकी, कहा- बहुत बुरा…

img

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि इराक में अमेरिकी दूतावास पर हमला किये जाने के बावजूद सुरक्षित है। ट्रंप ने मंगलवार (31 दिसंबर) को ट्वीट कर कहा, “इराक में अमेरिकी दूतावास है, और घंटों से सुरक्षित है।”

उन्होंने कहा कि किसी भी तरह की क्षति के लिये ईरान को जिम्मेदार माना जायेगा। उन्होंने ईरान को चेतावनी देते हुये कहा कि उसे इसकी बड़ी कीमत चुकानी पड़ेगी। नया साल मुबारक हो।

व्हाइट हाउस के बयान के अनुसार ट्रंप ने इराक के प्रधानमंत्री अदेल अब्दुल महदी से फोन पर बातचीत की और अमेरिकी दूतावास और कर्मचारियों की रक्षा किये जाने की आवश्यकता पर जोर दिया।

आपको बता दें कि सोमवार से शुरू हुआ ईरानी समर्थकों का प्रदर्शन लगातार जारी है, अमेरिकी दूतावास के बाहर प्रदर्शनकारियों ने टेंट लगाया हुआ है और वहां पर ही जमा हैं. सोमवार को प्रदर्शनकारियों की सुरक्षाबलों से झड़प हो गई थी, इस दौरान पुलिस ने आंसू गैस से गोले छोड़े थे.

गौरतलब है कि अमेरिका और ईरान के बीच बीते कुछ समय में रिश्ते लगातार खट्टे ही हुए हैं. इससे पहले भी डोनाल्ड ट्रंप लगातार ईरान के खिलाफ बयानबाजी करते रहे हैं और न्यूक्लियर डी, को लेकर तकरार जारी है.

हनीप्रीत से मिले बिना नहीं रह पा रहा राम रहीम, बाबा जल्द आ सकते हैं जेल से बाहर

Related News