बड़ी खबर: भोपाल रेलवे स्टेशन पर हो गया बड़ा हादसा, घायल हो गए 6 लोग

img

रेलवे की लापरवाही एक बार फिर सामने आ रही है, जिसके बाद यात्रियों की ज़िन्दगी को लेकर रेलवे की सतर्कता की पोल पट्टी सामने खुलकर आ गई है. आपको बता दें कि मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल के रेलवे स्टेशन पर गुरुवार सुबह बड़ा हादसा हुआ. यहां स्टेशन पर ओवरब्रिज से नीचे उतरने वाले रैंप का शेड गिर गया.

गौरतलब है कि हादसे में करीब 6 लोग घायल हो गए हैं. हादसे के बाद रेलवे के अधिकारी पहुंच गए हैं और बचावकार्य चल रहा है. वहीं गुरुवार सुबह को हुई इस घटना के बाद घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया है. प्लेटफॉर्म नंबर 3 पर हुई इस घटना के बाद स्टेशन पर अचानक भगदड़ का माहौल बन गया था. वहीं इससे पहले भी कई रेलवे स्टेशन पर फुटओवर ब्रिज गिरने की घटनाएं हो चुकी हैं, जो कि दर्दनाक हैं.

वहीं पिछले साल मुंबई में सीएसटी रेलवे स्टेशन के पास फुटओवर ब्रिज के गिर जाने से 6 से अधिक लोगों की जान चली गई थी. आपको बता दें कि रेलवे की ओर से लगातार सुरक्षा, आधुनिक रेलवे स्टेशन के निर्माण का दावा किया जाता है, लेकिन लगातार इस प्रकार की घटनाएं झकझोरने वाली हैं. जिसके बाद भी कई घटनाएं सामने आती रहती है कि जिससे रेलवे का अपने यात्री के तरफ कम ध्यान देने की बात सामने आती है.

निर्भया गैंगरेप दोषी के वकील ने उठाया सबसे बड़ा कदम, पैरवी करने से ही कर दिया मना

Related News