बड़ी खबर सीरियल बम ब्लास्ट केस में आज फैसला देगा कोर्ट, जानिए क्या होनें वाला है

img

जयपुर। साल 2008 में हुए बम ब्लास्ट मामले को लेकर एक स्पेशल कोर्ट बुधवार को फैसला देने की बात की है। जी हां आपको बता दें की 13 मई, 2008 को शहर के अंदर अलग-अलग जगहों पर 8 सिलसिलेवार धमाके हुए थे।

जिनमें 80 लोगों की मौत हो गई थी और 176 घायल हो गए थे। घटना में 5 लोगों के खिलाफ केस दर्ज किए गए और कोर्ट में सुनवाई हुई, जिसके बाद अब फैसली की घड़ी आ गई है। फैसले से पहले जयपुर पुलिस ने जयपुर सत्र और जिला कोर्ट के अंदर और आसपास सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा की।

अजय कुमार शर्मा आरोपियों शाहबाज हुसैन, मोहम्मद सैफ, मोहम्मद सरवर आजम, सैफुर्रहमान और मोहम्मद सलमान पर फैसला सुनाएंगे। पिछले एक साल में केस की सुनवाई तेज कर 1,296 गवाहों के बयान दर्ज किए गए और अभियोजन और बचाव पक्ष ने सवाल-जवाब भी किए। बम धमाकों में जिन लोगों ने जान गंवाई थी उनके रिश्तेदारों ने मंदिरों और मस्जिदों में जाकर आरोपियों के लिए कड़ी कार्रवाई की प्रार्थना की।

Related News