BJP के लिए आई बड़ी खुशखबरी, ये दिग्गज होने जा रहा है पार्टी में शामिल

img

नई दिल्ली ।। लोकसभा चुनाव 2019 को लेकर सरगर्मी तेज हो गई है। सभी राजनीतिक पार्टियां अपनी स्थिति मजबूत करने में जुटी हैं। इतना ही नहीं गठबंधन के साथ-साथ दल-बदल का खेल में जोर-शोर से चल रहा है। इसी बीच बड़ी खबर ओडिशा से आ रही है। बताया जा रहा है कि BJD के पूर्व सांसद और कद्दावर नेता बैजयंत जय पांडा बुधवार देर शाम BJP में शामिल हो सकते हैं।

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो केंद्रपाड़ा लोकसभा सीट से पूर्व सांसद जय पांडा सोमवार शाम तक दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और BJP के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह की मौजूदगी में BJP की सदस्यता ग्रहण कर सकते हैं। हालांकि, पांडा या BJP की ओर से अब तक इस मामले में कोई बयान नहीं आया है। गौरतलब है कि बीते दिनों जय पांडा पर पार्टी विरोध गतिविधियों के आरोप लगे थे, जिसके बाद पहले उन्हें निलंबित कर दिया गया था और फिर संगठन में हाशिए पर रहने के बाद पिछले साल उन्होंने पार्टी छोड़ दी थी।

पढ़िए- मायावती के निशाने पर पीएम मोदी, आखिरकार सरकार से पूछ ही लिया ये बड़ा सवाल

वहीं, BJD की ओर से बयान जारी कर कहा गया है कि पांडा किसी भी पार्टी को ज्वॉइन करने के लिए स्वतंत्र हैं। BJD का यह भी कहना है कि पांडा के BJP का हाथ थामने से आगामी चुनावों में BJD पर कोई असर नहीं पड़ेगा। पिछले कुछ सालों में कई लोगों ने पार्टी छोड़ी, मगर BJD की लोकप्रियता बढ़ती ही गई है।

फोटो- फाइल

Related News