Car Buyers के लिए बड़ी खबर, अगले 4 दिन में खरीद लें नई गाड़ी, 1 जून से बढ़ेंगे दाम

img

Car Price can Increase: देश में महंगाई चरम पर है. ऐसे में सरकार कुछ चीजों के दाम कम करने को तैयार है. लेकिन दूसरी तरफ कुछ चीजों की खरीदारी पर लोगों की जेब ढीली करने का समय आ गया है। अब 1 जून से कार खरीदने वालों के लिए भी मुश्किलें बढ़ने वाली हैं.Car Buyers

 

बीमा खरीदना महंगा

आपको बता दें कि 1 जून से नई कार खरीदना महंगा होने वाला है। इसका कारण यह है कि 1 जून से थर्ड पार्टी इंश्योरेंस प्रीमियम महंगा हो जाएगा। यह महंगाई 1500 सीसी तक की कारों के लिए हो सकती है।

1500 सीसी तक की कार पर कितनी महंगाई?

नई निजी कार के लिए अब थर्ड पार्टी प्रीमियम का भुगतान 23% अधिक (1000 cc तक) (3 एकमुश्त 3 वर्ष) करना होगा। इसके अलावा 1100 सीसी से 1500 सीसी तक की कारों के लिए थर्ड पार्टी प्रीमियम 11 फीसदी ज्यादा देना होगा।

बाइक खरीदार भी होंगे प्रभावित

साथ ही इस महंगाई का असर नए दोपहिया वाहनों के खरीदारों पर भी पड़ेगा। आपको बता दें कि बाइक खरीदने वालों का थर्ड पार्टी प्रीमियम अब 17% ज्यादा करना होगा।

Related News