Paytm KYC यूजर्स के लिए बड़ी खबर, कंपनी बना रही ये बड़ी योजना, जाने इसके कारण, फिचर्स व टिप्स

img

नई दिल्ली।  Paytm KYC से जुड़े यूजर्स का ये जानना बेहद ही जरूरी है की, Paytm KYC कंपनी अपने सिस्टम में बड़ा फेरबदल करने जा रही है। जी हां आपको बतादें की तेजी से बढ़ रहे Paytm KYC से जुड़ा स्कैम—फ्रॉड मैसेज और कॉल से हो रही है ठगी। इन्हीं सब विषयों को ध्यान में रखते हुए Paytm KYC यूजर्स के ये बड़ी योजना बना रही है।

Paytm KYC के इस फेरबदल से युजर्स को मिलेगी सुविधा

जैसा कि आज के भागदौड़ के इस दौर में ये हम सभी यूजर्स जान रहें हैं की तेजी से बढ़ रहा Paytm KYC से जुड़ा स्कैम—फ्रॉड मैसेज और कॉल से ठगी हो रही है। इन्हीं सब विषयो को देखते हुए Paytm के फाउंडर विजय शेखर शर्मा ने एक ट्वीट किया है।

कांग्रेस में शामिल हुए ग्रामीण चैकीदार संघ के अध्यक्ष समेत अन्य

उन्होंने ट्वीट में लिखा है कि किसी भी ऐसे मैसेज पर ट्रस्ट न करें जो पेटीएम अकाउंट ब्लॉक करने को कहता है। अकाउंट को लेकर फ्रॉड चल रहा है और इसी तरह लोगों को बेवकूफ बनाया जा रहा है।

Paytm KYC को लेकर इससे पहले भी हमने आपको बताया है कि किस तरह से फ्रॉड KYC के नाम पर पेटीएम अकाउंट में सेंध लगा रहे हैं। पेटीएम KYC के लिए फ्रॉड कॉल्स भी आती हैं और आपसे कार्ड की डीटेल्स तक मांगी जाती है।

Women’s T20: भारतीय टीम ने वेस्टइंडीज पर किया 5-0 से फतह

Paytm ने कहा है कि KYC से जुड़े स्कैम मैसेज बड़े पैमाने पर फैलाए जा रहा हैं. कंपनी अपने यूजर को कोई भी ऐसा मैसेज नहीं करती है जिसमें किसी तरह के KYC ऐप डाउनलोड करने की बात कही गई है।

राष्ट्रीय लोकदल का भाजपा और आरएसएस पर तीखा प्रहार कहा…

Paytm के मुताबिक KYC सिर्फ ऑथराइज्ड KYC प्वाइंड पर ही कराया जा सकता है. इसके अलावा दूसरा ऑप्शन ये है कि आपके घर पर पेटीएम के तरफ से स्टाफ आएंगे और इनके जरिए आप KYC करा सकते हैं।http://www.upkiran.com

Related News