फेसबुक चलाने वालों के लिए बड़ी खुशखबरी, ICC ने की बड़ी डील

img

नई दिल्ली ।। इंग्लैंड में हुए विश्कप की अपार सफलता के बाद फेसबुक़ ने इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल के साथ एक बड़ी डील साइन की है। 4 साल की इस डील में अगले 4 सालों तक फेसबुक़ पर आईसी़सी टूर्नामेंट्स की हाईलाइट्स, मैच से जुड़े दिलचस्प वीडियो देखे जा सकेंगे।

गुरुवार को आईसी़सी और फेसबुक़ ने इसका ऐलान किया और बताया कि साल 2023 तक फेसबुक़ ऐप पर यूजर्स क्रिकेट का लुत्फ ले पाएंगे। बता दें आईसी़सी वर्ल्ड कप 2019 को 4.6 अरब लोगों ने देखा था जिसके बाद फेसबुक़ ने आईसी़सी के साथ इस डील को फाइनल कर लिया।

पढि़एगोल्ड खरीदने वालों लिए खुशखबरी, सोने-चांदी की कीमतों में गिरावट

आईसी़सी के चीफ एग्जीक्यूटिव मनु स्वाहने ने कहा, ‘हम फेसबुक़ क्रिकेट की दुनिया में स्वागत करते हैं। दुनिया में सबसे ज्यादा देखे जाने वाला खेल और दुनिया के सबसे बड़े सोशल प्लेटफॉर्म का ये मिश्रण हमारे खेल के लिए जबर्दस्त रहने वाला है।’ हिंदुस्तान में फेसबुक़ के वाइस प्रेजिडेंट अजीत मोहन ने भी आईसी़सी के साथ पार्टनरशिप पर खुशी जताते हुए कहा, ‘हम इस साझेदारी से उत्साहित हैं। आईसी़सी टूर्नामेंट्स में होने वाले रोमांचक मुकाबलों के पल अब फेसबुक़ पर भी देखे जा सकेंगे।’

बता दें साल 2019 से 2023 तक आईसी़सी (ICC) के कई बड़े इवेंट्स होने वाले हैं। इनमें आईसी़सी वीमेंस टी20 वर्ल्ड कप 2020, आईसी़सी मेंस टी20 वर्ल्ड कप 2020, आईसी़सी वीमेंस क्रिकेट विश्वकप 2021, आईसी़सी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल 2021, आईसी़सी मेंस टी20 वर्ल्ड कप 2021 शामिल हैं।

Related News