उत्तराखंड से बड़ी खबर: बाल आयोग ने छापा मार नाबालिग बच्चियों को कराया मुक्त

img

देहरादून। बाल मजदूरी का किस्सा जो की काफी लम्बे अर्से से चर्चा का विषय बना हुआ है। जिसके चलते केन्द्र सरकार की तरफ से सख्त निर्देश भी जारी किये है। जिसके चलते कई तरह के दण्डनीय अपराध का भी प्रावधान है।

वहीं आपको बतादें की, देहरादून का एक ऐसा मामला सामने आया है जो की अपके होश उड़ा कर रख देगा। जी हां आपको बतादें की, बच्चियां लंबे समय से अधिकारी के घर पर कर रही थीं कामबाल आयोग की टीम ने बच्चियों को मुक्त कराकर लिया संरक्षण में राजधानी देहरादून में संयुक्त सचिव प्रकाश आर्य के घर नाबालिग बच्चियों से बाल श्रम करवाने का मामला सामने आया है।

सूचना मिलते ही बाल आयोग की टीम ने अधिकारी के घर छापा मारा। टीम को मौके पर दो नाबालिग बच्चियां मिलीं, जो पिछले लंबे समय से अधिकारी के घर पर काम कर रही थीं। बाल आयोग की टीम ने लड़कियों को मुक्त कराकर अपने संरक्षण में लिया, जबकि परिवार पर कानूनी कार्रवाई की जा रही है।

बता दें कि हाल ही में अपर मुख्य सचिव कार्मिक राधा रतूड़ी ने एक आदेश जारी किया था, जिसमें सभी अधिकारी व कर्मचारियों को यह सुनिश्चित करने के लिए कहा गया था कि घर में किसी भी नाबालिग से काम न कराया जाए। अगर ऐसा पाया जाता है तो उस पर सख्त कार्रवाई की जायेगी।

 

Related News