बड़ी खबर : सरकार ने संसद में कहा- पेगासस स्पाईवेयर बनाने वाले NSO ग्रुप के साथ नहीं हुआ कोई लेन-देन

img

नई दिल्ली। पेगासस जासूसी मामले पर आज सरकार का बड़ा ब्यान आया है। रक्षा राज्य मंत्री ने राज्यसभा में एक सवाल के लिखित जवाब में कहा है कि इजरायल के पेगासस स्पाईवेयर बनाने वाले NSO ग्रुप के साथ कोई लेन-देन नहीं हुआ है। रक्षा राज्य मंत्री अजय भट्ट से सवाल किया गया था कि क्या सरकार ने एनएसओ ग्रुप टैक्नॉलोजीस के साथ कोई लेन-देन किया था। पेगासस जासूसी मामले को लेकर विपक्ष लगातार हमलावर है।

उल्लेखनीय है कि इजराइल की निगरानी सॉफ्टवेयर कंपनी एनएसओ समूह पर भारत सहित दुनिया के कई देशों में महत्वपूर्ण लोगों के फोन पर नजर रखने के लिए पेगासस सॉफ्टवेयर का इस्तेमाल करने के गंभीर आरोप लगे हैं। इस मुद्दे पर देश में राजनीतिक हंगामा मचा हुआ है। संसद के मानसून सत्र में पेगासस को लेकर जारी गतिरोध के चलते 19 जुलाई से अब तक सदन की कार्यवाही बाधित रही है।

कांग्रेस समेत सभी विपक्षी पार्टियां पेगासस जासूसी मामले पर चर्चा कराने की मांग कर रही हैं। सरकार इस अहम मुद्दे पर चर्चा कराने से क़तरा रही है। सरकार का कहना है कि आईटी मंत्री अश्विनी वैष्णव के इस विषय में संसद में बयान दे चुके हैं। विपक्षी पार्टियों ने सोमवार को बैठक कर सरकार पर दबाव बनाने का प्रयास किया है। बैठक में कांग्रेस नेता राहुल गांधी, अधीर रंजन चौधरी, आनंद शर्मा एवं जयराम रमेश, सपा नेता रामगोपाल यादव, डीएमके नेता टीआर बालू और शिवसेना नेता संजय राउत समेत कई पार्टियों के वरिष्ठ नेता शामिल थे।

Related News