बड़ी खबर: जादवपुर विश्वविद्यालय में नागरिकता कानून पर घिर गए राज्यपाल, छात्रों ने लगाए ..

img

नागरिकता कानून को लेकर देशभर में प्रदर्शन हो ही रहे है और वहीँ छात्र भी अब इसके विरोध में उतर रहे है. आपको बता दें कि दिल्ली समेत देश के कई बड़ी यूनिवर्सिटी इसमें भाग ले रही है. आपको बता दें कि पश्चिम बंगाल में राज्यपाल जगदीप धनखड़ को एक बार फिर छात्रों के विरोध का सामना करना पड़ा है। मंगलवार सुबह जब वह कोलकाता की जादवपुर यूनिवर्सिटी के कैंपस पहुंचे तो प्रदर्शनकारी छात्रों ने उनके काफिले को रोक लिया।

आपको बता दें कि पश्चिम बंगाल के राज्यपाल जगदीप धनकड़ आज छात्रों के निशाने पर आ गए. राज्यपाल जादवपुर विश्वविद्यालय के दीक्षांत समारोह में हिस्सा लेने गए थे. छात्रों ने राज्यपाल को घेर लिया और उनके खिलाफ नारेबाजी की. राज्यपाल धनकड़ ने थोड़ी देर पहले ट्वीट कर हंगामे के पीछे ममता सरकार के हाथ होने का आरोप लगाया.

वहीँ गवर्नर का विरोध कर रहे छात्र हाथों में सीएए (नागरिकता संशोधन कानून) और एनआरसी के विरोध में तख्तियां लिए नारेबाजी कर रहे हैं। वे लगातार गवर्नर गो बैक (राज्यपाल वापस जाओ) के नारे लगा रहे हैं। इसके साथ ही प्रदर्शनकारी छात्रों ने उन्हें काले झंडे भी दिखाए।

Related News