बड़ी खबर: Jammu Air Force Station Blast को लेकर खुलासा, निशाने पर IAF के हेलिकॉप्टर…

img

नई दिल्ली। जम्मू-कश्मीर से बड़ी खबर आ रही है। खबर के मुताबिक हाई सिक्योरिटी वाले एयरपोर्ट पर एयरफोर्स के अधिकार क्षेत्र वाले हिस्से में रविवार की सुबह तड़के लगातार दो ब्लास्ट (Jammu Air Force Station Blast) हुए। भारतीय वायुसेना (IAF), एनआईए (NIA) और अन्य एजेंसियों के साथ मिलकर इस बारे में जांच कर रही है कि क्या यह कोई आतंकी हमला था? जांच अधिकारी एयरपोर्ट के टेक्निकल एरिया में विस्फोटक गिराने में ड्रोन के संभावित इस्तेमाल की भी पड़ताल कर रहे हैं। सूत्रों के मुताबिक दो संदिग्‍ध गिरफ्तार भी हुए हैं।Jammu Air Force Station Blast

अधिकारियों ने बताया कि पहला ब्लास्ट तड़के एक बजकर 40 मिनट के आसपास हुआ था, जिससे एयरपोर्ट के टेक्निकल एरिया में एक बिल्डिंग की छत ढह गई। इस जगह की देखरेख का जिम्मा एयरफोर्स उठाती है और दूसरा विस्फोट पांच मिनट बाद जमीन पर हुआ। सूत्रों के मुताबिक, ब्लास्ट में एयरफोर्स के दो जवान मामूली रूप से घायल हो गये।

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह (Rajnath Singh) के कार्यालय द्वारा ने बताया गया कि उन्होंने वायुसेना के उप प्रमुख एयर मार्शल एचएस अरोड़ा से ब्लास्ट के संबंध में बात की है। (Jammu Air Force Station Blast)

भारतीय वायुसेना ने ट्वीट किया कि जम्मू एयरफोर्स स्टेशन के टेक्निकल एरिया में रविवार तड़के कम तीव्रता वाले दो ब्लास्ट होने की सूचना मिली। इनमें से एक विस्फोट में एक इमारत की छत को मामूली नुकसान पहुंचा, जबकि दूसरा ब्लास्ट खुले इलाके में हुआ।

इंडियन एयरफोर्स ने एक अन्य ट्वीट में कहा, “किसी भी उपकरण को कोई नुकसान नहीं हुआ। असैन्य एजेंसियों के साथ मिलकर जांच की जा रही है।”

डिफेंस मिनिस्टर के ऑफिस ने ट्वीट किया, “रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने जम्मू में एयरफोर्स स्टेशन में आज हुई घटना के बारे में वायुसेना के उप प्रमुख एयर मार्शल एचएस अरोड़ा से बात की। एयर मार्शल विक्रम सिंह हालात का जायजा लेने जम्मू पहुंच रहे हैं।

अधिकारियों के मुताबिक ब्लास्ट में आतंकवादी नेटवर्क के शामिल होने समेत विभिन्न पहलुओं की जांच की जा रही है। एयरफोर्स प्रमुख एयर चीफ मार्शल आरकेएस भदौरिया को विस्फोटों के बारे में बताया गया है। गौरतलब है कि वायुसेना प्रमुख शनिवार से बांग्लादेश के तीन दिवसीय दौरे पर हैं। (Jammu Air Force Station Blast)

इससे पहले रक्षा मंत्रालय के प्रवक्ता ने कहा, “जम्मू में एयरफोर्स स्टेशन में धमाके की खबर मिली है। इसमें कोई जवान हताहत नहीं हुआ है और न ही कोई साजो-सामान क्षतिग्रस्त हुआ है। जांच चल रही है।”

बता दें कि घटना के बाद सुरक्षाबलों द्वारा इलाके को कुछ ही मिनटों में सील कर दिया गया। सूत्रों की मानें तो एयरपोर्ट में वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों और इंडियन एयरफोर्स के अधिकारियों की उच्चस्तरीय बैठक हुई। वायुसेना, NIA सहित विभिन्न एजेंसियों की जांच टीम भी एयरपोर्ट पर पहुंच गई। जम्मू एयरपोर्ट एक असैन्य हवाई अड्डा है। (Jammu Air Force Station Blast)

मन की बात में PM मोदी ने की अपील, कहा- अफवाहों पर ध्यान न दे, सभी लोग लगवाए वैक्सीन
Related News