बड़ी खबर: मलेशिया के रवैये से भारत नाराज़, जानिए क्या है इसकी वजह

img

मलेशिया और भारत के संबंध अब अच्छे होते नज़र नहीं आ रहे है, जिसके बाद से भारत के तरफ से कोई भी कूटनीति कदम उठाया जा सकता है, ऐसी आशंका लगाई जा रही है और इसके आसार भी दिखने लगे है. गौरतलब है कि कश्मीर और अब नागरिकता कानून के बाद मलेशिया के रुख ने भारत से संबंधों में खटास पैदा कर दी है।

आपको बता दें कि मलेशिया के इस रुख से जाकिर नाइक के प्रत्यर्पण को लेकर चल रही बातचीत अधर में अटक गई है। माना जा रहा है कि पाकिस्तान और तुर्की जैस देशों के दबाव में मलेशिया ने अपना रुख पूरी तरह से बदल लिया है। वहीं कूटनीतिक जानकारों का कहना है कि नाइक को भारत को सौंपने को लेकर शुरू में अच्छे संकेत मिले थे।

गौरतलब है कि मलेशिया और भारत के बीच बातचीत भी पटरी पर थी, लेकिन मलेशिया ने बाद में इस मसले पर यू टर्न ले लिया। अब जाकिर नाइक को भारत वापस लाना टेढ़ी खीर माना रहा है। वहीं उत्साहजनक जवाब नहीं मिला : वहीं भारत की ओर से कूटनीतिक स्तर पर मलेशिया से अपनी चिंता को जाहिर की गई है। मलेशिया को संदेश दिया गया है कि उसका रुख दोनों देशों के कूटनीतिक रिश्तों को प्रभावित कर सकता है। सूत्रों ने कहा कि फिलहाल मलेशिया की ओर से बहुत उत्साहजनक जवाब नहीं मिला है।

सूत्रों के मुताबिक भारत जाकिरा नाइक के प्रत्यर्पण को लेकर कोशिश जारी रखेगा। मलेशिया और भारत के बीच व्यापारिक संबंधों और आसियान से भारत की नजदीकी को देखते हुए माना जा रहा है कि देर सबेर मलेशिया सरकार के रुख में बदलाव आएगा।

सूत्रों ने बताया कि मलेशिया सरकार को नाइक के खिलाफ सभी जरूरी सबूत दिए गए हैं। निश्चित प्रक्रिया के तहत अनुरोध किया गया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने खुद इस मामले को मलेशिया सरकार के सामने उठाया था। एक अधिकारी ने कहा कि मलेशिया का रुख फिलहाल निराश करने वाला है लेकिन कूटनीति में पूर्णविराम नहीं होता और सरकार नाइक को वापस लाने की कोशिश जारी रखेगी।

बड़बोले पीएम इमरान खान की सेना को भारतीय सेना ने दिया कड़ा जवाब, पाक की चार चौकियों और 4 जवानों को उतारा मौत के घाट!

Related News